Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics
मुझमे इतना हुनर तो नहीं
की मैं जानू क्या चाहे मसीह
मैं तो जानू बस इतना ही
वही मालिक है राजा वही
मैं अकेला भटकता रहूँ
ऐसा चाहा न मैंने कभी
कोई देगा सहारा मुझे
सोचता ही रहा बस यही
जब लगा डूबने पाप में
कोई रस्ता दिखा ही नहीं
आया तब मेरा यीशु मसीह
और देदी नयी ज़िन्दगी
खुदखुशी को बना दे ख़ुशी
आँसुओं को बनादे हँसी
आज मैं या मरुँ या जिऊँ
मुझको कोई शिकायत नहीं
मैंने उसको न देखा कभी
फिर भी मुझको तो है ये यकीं
यीशु ज़िंदा है और आज भी
साथ चलता मेरे हर कहीं
थमता है वो मेरी डगर
रात को भी वो करदे शहर
जिसका तुझपे यकीं ही नहीं
उसका होगा क्या यीशु मसीह
मैं तो जानू बस इतना
तुहि यही मालिक है राजा तुहि
John 3 :16
16.For God so loved the world, that he gave his only begotten Son, that whosoever believeth in him should not perish, but have everlasting life.
यूहन्ना - अध्याय 3 : 16
16.क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।
Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon