Sab Main Deta Hoon Song Lyrics
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics
यीशु को मैं सब कुछ देता
सब कुछ करता हूँ कुरबान
जीयूँगा मैं रोज़ मसीह में
उस पर रखूँगा ईमान
सब मैं देता हूँ,
सब मैं देता हूँ,
तुझी को मुबारक मुँजी,
सबकुछ देता हूँ
यीशु को मैं सब कुछ देता
झुकता तेरे कदमों पर
छोड़ता हूँ सब दुनियादारी
मुझे ले और अपना कर
यीशु को मैं सब कुछ देता,
मुझे बिलकुल अपना कर
मुझे कर काबुल ख़ुदावन्द
के मैं तेरा सरासर
यीशु को मैं सब कुछ देता,
अभी अपने पाक हुज़ूर,
दे तू मुझे प्यार और क़ूवत
बरकतों से कर मामूर
यीशु को मैं सब कुछ देता,
रूह की आग अब दिल में है
आह कमाल नज़ात की खुशी
सन्ना सन्ना उसकी जय
Song Releted Bible Verse:-
Romans - Chapter 12
1.I beseech you therefore, brethren, by the mercies of God, that ye present your bodies a living sacrifice, holy, acceptable unto God, which is your reasonable service.
2.And be not conformed to this world: but be ye transformed by the renewing of your mind, that ye may prove what is that good, and acceptable, and perfect, will of God.
रोमियो - अध्याय 12
1.इसलिये हे भाइयों, मैं तुम से परमेश्वर की दया स्मरण दिला कर बिनती करता हूं, कि अपने शरीरों को जीवित, और पवित्र, और परमेश्वर को भावता हुआ बलिदान करके चढ़ाओ: यही तुम्हारी आत्मिक सेवा है।
2.और इस संसार के सदृश न बनो; परन्तु तुम्हारी बुद्धि के नये हो जाने से तुम्हारा चाल-चलन भी बदलता जाए, जिस से तुम परमेश्वर की भली, और भावती, और सिद्ध इच्छा अनुभव से मालूम करते रहो॥
1 comments:
Click here for commentsPraise the Lord,god help you,
Very very bless you.
Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon