Khuda Ki Mohabbat Se Lyrics

ख़ुदा की मोहब्बत से मामूर होकर  
मसीहा उतर आया है नूर होकर 

वो आया है अपने ही वादे की ख़ातिर
लिया जन्म उसने कुवारी से आख़िर
मुशीर और मालिके अब्दियत वही है 
सलामती का भी सहेज़ादा वही है 
जहाँ की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है 
किसी दिल में गम का तराना नहीं है 

दोवारा वो आएगा कादिल बनेगा 
वो ग़मगीन दिल को मुनावर करेगा 
हुज़ूर उसके तब शादमानी रहेगी 
ख़ुशी वो बड़ी आसमानी रहेगी 
नयी सलतनत का वो राजा बनेगा 
सदाकत से तख़्त को संभाले रहेगा
Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon