हम सब का है तू ही सितारा - Hindi Christian Song Lyrics
🎵 गीत के बोल (हिंदी)
हम सब का है तू ही सितारा
परमपिता ने है तुझको भेजा
एक सितारा था चमका
पूरब की ही जानिब से
तू मसीहा बनके आया
हमसब के लिए स्वर्ग से
ज़मी पे तू था आया
बेहतलेहम के अस्तबल में
सलीब ढोके तूने उबारा
मानवता को उस दर्द से
ओ यीशु प्यारे तू सागर है दया का
तूने सब का जीवन सवारा
सभी को तूने पाया
अधर्मो के दलदल में
पापियों ने तुझे सताया
अपने उस छलबलसे
मुस्कुराके तूने कहाँ था
हे पिता इन्हें माफ़ करना
नासमझ है ये लोग सारे
ये न जाने ये क्या कर रहे है
ओ यीशु प्यारे तू ही है हमारा
तुझको सबने मिलके पुकारा
🎵 Song Lyrics (Roman Hindi)
Hum sab ka hai tu hi sitara
Param pita ne hai tujhko bheja
Ek sitara tha chamka
Poorab ki hi janib se
Tu Masiha banke aaya
Humsab ke liye swarg se
Zameen pe tu tha aaya
Bethlehem ke astabal mein
Saleeb dhoke tune ubara
Manavta ko us dard se
O Yeshu pyare tu sagar hai daya ka
Tune sab ka jeevan sawara
Sabhi ko tune paaya
Adharmon ke daldal mein
Papiyon ne tujhe sataya
Apne us chhalbal se
Muskura ke tune kaha tha
He Pita inhe maaf karna
Nasamajh hai ye log saare
Ye na jaane ye kya kar rahe hai
O Yeshu pyare tu hi hai hamara
Tujhko sabne milke pukara
📖 गीत का व्याख्या (हिंदी)
यह गीत प्रभु यीशु मसीह के जन्म, सेवा, बलिदान और दया को महिमा देता है। गीत में "सितारा" प्रतीक है उस दिव्य मार्गदर्शन का जो यीशु ने संसार को दिया। बेथलेहम में उनके जन्म से लेकर, क्रूस पर मानवता के पापों के लिए अपने प्राण देने तक, यह गीत उनकी महान प्रेम और क्षमा को दर्शाता है। यह हमें याद दिलाता है कि उन्होंने हमारे पाप और अधर्म के बीच से हमें उठाकर नया जीवन दिया, और अपनी दया से सबका उद्धार किया।
📖 Song Explanation (English)
This song glorifies the birth, ministry, sacrifice, and mercy of Lord Jesus Christ. The "star" symbolizes the divine guidance that Jesus brought to the world. From His birth in Bethlehem to His death on the cross for the sins of mankind, the song reflects His great love and forgiveness. It reminds us that He lifted us from sin and unrighteousness, giving us new life through His mercy and salvation.
📜 गीत से संबंधित बाइबल वचन (हिंदी)
- मत्ती 2:2 — "वह जो यहूदियों का राजा जन्मा है, कहाँ है? क्योंकि हमने पूरब में उसका तारा देखा और उसको प्रणाम करने आए हैं।"
- लूका 2:11 — "क्योंकि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिये एक उद्धारकर्ता जन्मा है, जो प्रभु मसीह है।"
- यूहन्ना 3:16 — "क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना इकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।"
- लूका 23:34 — "यीशु ने कहा, 'हे पिता, इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं।'"
📜 Related Bible Verses (English)
- Matthew 2:2 — "Where is He who has been born King of the Jews? For we saw His star in the east and have come to worship Him."
- Luke 2:11 — "For today in the city of David there has been born for you a Savior, who is Christ the Lord."
- John 3:16 — "For God so loved the world, that He gave His only begotten Son, that whoever believes in Him shall not perish, but have eternal life."
- Luke 23:34 — "Jesus said, 'Father, forgive them; for they do not know what they are doing.'"
✍️ क्रेडिट
Lyrics Written By: Vijay Benedict
Post Prepared By: Hindi Aaradhana Lyrics
Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon