Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics
Zinda hai, zinda hai Yeshu
zinda hai zinda hai
Mera Yeshu Zinda hai... 2
Sari Duniya nu mera Yeshu
Nawin zindagi dinda hai
Is duniya walon ne
Usko kabar mein tha dafnaya
Patthar bhari rakh kar
Pehra bhi us par lagwaya
Na rok saki us ko wo kabar
Maut ne sar apna tha jhukaya
Vo ji utha hai murdon mein se
Farishton ne tha yeh farmaya
Usne papon ki Sari janziron ko toda hai
bhatke hue they hum us ne Rub se joda hai
Yeshu ke hukam se andhi aur
tufanon ne rukh moda hai
Usne diya hai ab rooh apna
Aur na tanha छोड़ा है
ज़िंदा है ज़िंदा है यीशु
ज़िंदा है ज़िंदा है
मेरा यीशु ज़िंदा है
मेरा यीशु ज़िंदा है
साडी दुनियाँ नु मेरा यीशु
नवी ज़िन्दगी देंदा है
इस दुनियाँ वालों ने
उसको कबर में था दफ़नाया
पत्थऱ भारी रखकर
पेहरा भी उस पर लगवाया
न रोक सकी उसको कबर
मौत ने सर अपना था झुकाया
वो जी उठा था मुर्दों में से
फ़रिश्तों ने था ये फ़र्माया
उसने पापों की सारी
ज़ंज़ीरों को तोडा है
भटके हुए थे हम
उसने रब से जोड़ा है
यीशु के हुक्म से आंधी
और तूफानों ने रुख मोड़ा है
उसने दिया है अब रूह अपना
और न तन्हा छोड़ा है
Song Releted 📖 Bible Verse
1. ज़िंदा है, ज़िंदा है यीशु
👉 “तुम जीवते को मरे हुओं में क्यों ढूंढ़ती हो? वह यहाँ नहीं है, परन्तु जी उठा है।”
— लूका 24:5-6
2. मेरा यीशु ज़िंदा है
👉 “मैं जीवित हूं; मैं मर गया था, और देखो, अब युगानुयुग जीवित हूं।”
— प्रकाशितवाक्य 1:18
3. सारी दुनिया को मेरा यीशु नई ज़िंदगी देता है
👉 “मैं इसलिए आया कि वे जीवन पाएं और बहुतायत से पाएं।”
— यूहन्ना 10:10
4. इस दुनिया वालों ने उसे कब्र में दफनाया
👉 “उन्होंने यीशु के शरीर को लिया और... कब्र में रखा।”
— यूहन्ना 19:40-42
5. पत्थर भारी रखकर, पहरा भी उस पर लगाया
👉 “उन्होंने कब्र को सुरक्षित किया और पत्थर पर मोहर लगाकर पहरा बिठा दिया।”
— मत्ती 27:66
6. ना रोक सकी उसको वो कब्र
👉 “परन्तु परमेश्वर ने उसे मृत्यु के बंधनों से छुड़ाकर जिलाया, क्योंकि मृत्यु उसे पकड़े न रह सकी।”
— प्रेरितों के काम 2:24
7. मौत ने सर अपना झुकाया
👉 “अन्त में नाश किया जाने वाला शत्रु मृत्यु है।”
— 1 कुरिन्थियों 15:26
8. वह जी उठा है मरे हुओं में से
👉 “वह यहाँ नहीं है, वह तो जी उठा है, जैसा उसने कहा था।”
— मत्ती 28:6
9. फरिश्तों ने कहा यह
👉 “वह यहाँ नहीं है, वह जी उठा है! स्मरण करो कि उसने तुम्हें कैसे कहा था…”
— लूका 24:6
10. उसने पापों की सारी जंजीरों को तोड़ा है
👉 “यदि पुत्र तुम्हें स्वतंत्र करेगा, तो तुम वास्तव में स्वतंत्र होगे।”
— यूहन्ना 8:36
11. हम भटके हुए थे, उसने हमें परमेश्वर से जोड़ा है
👉 “हम सब भेड़ों की नाईं भटक गए थे... और यहोवा ने हम सब के अधर्म को उसी पर लाद दिया।”
— यशायाह 53:6
👉 “परमेश्वर ने हमें मसीह के द्वारा अपने आप से मेल मिलाप कराया।”
— 2 कुरिन्थियों 5:18
12. यीशु के हुक्म से आँधी और तूफानों ने रुख मोड़ा
👉 “यह कौन है कि वायु और जल भी उसकी आज्ञा मानते हैं?”
— मरकुस 4:39-41
13. उसने दिया है अब आत्मा अपना
👉 “मैं पिता से बिनती करूंगा, और वह तुम्हें एक और सहायक देगा कि वह सदा तुम्हारे साथ रहे।”
— यूहन्ना 14:16-17
14. और ना तन्हा (अब हम अकेले नहीं हैं)
👉 “और देखो, मैं जगत के अंत तक सदा तुम्हारे साथ हूं।”
— मत्ती 28:20
Credit:
Written By: Ankur Masih
Posted By: Hindi Aaradhana Lyrics
1 comments:
Click here for commentsThanks for Lyrics: Zinda hai, Zinda hai Yeshu
Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon