Aaye Hain Aaye Hain Tere Charno Mein Aaye Hain Lyrics

आयें हैं आयें हैं तेरे चरणों में आयें है 
लायें हैं लायें हैं दिल नज़राना लायें हैं 
काम यीशु नासरी से किसने दिखाएँ हैं 
बाप बेटा पाक रूह से मिलने हम आयें है 
चलो चलो चलो चलो यीशु मसीह को सज़दा करो 
उठो उठो उठो उठो यीशु मसीह को सज़दा करो

दुनियाँ का नूर तूने बन दिखलाया 
खून बहाया अपना बनाया 
लाज़र से मुर्दे को तूने जिलाया 
बिछड़े थे हम हमें रब से मिलाया 
चलो चलो चलो चलो यीशु मसीह को सज़दा करो 
झुको झुको झुको झुको यीशु मसीह को सज़दा करो

आँखों में बसाया है दिल में बिठाया 
जीवन का जल यीशु तुझ ही से पाया 
तुहीं हैं ज़िंदा तुहीं काबिना
तेरे क़लाम ने जीना सिखाया 
चलो चलो चलो चलो यीशु मसीह को सज़दा करो 
उठो उठो उठो उठो यीशु मसीह को सज़दा करो

चाहत के फूल और गीतों की माला 
रूतवा यीशु तेरा सबसे आला 
एकलौता बेटा तुहीं खुदा का 
तुझको जो पाया जीवन को पाया 
चलो चलो चलो चलो यीशु मसीह को सज़दा करो 
चलो चलो चलो चलो यीशु मसीह को सज़दा करो 
Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon