Duniyan Mein Tune Bahot Dhan Kamaya Lyrics

दुनिया में तूने बहोत धन कमाया 
पर ये धन तेरे काम न आया 
झूठा जग है आश है झूठी 
सब है यहाँ पर दो पल के साथी 

ले तू यीशु का प्यारा नाम 
बन जायेंगे तेरे बिगड़े काम 


सब है यहाँ पर सुःख के साथी 
दुःख में ना कोई आये सिर्फ यीशु
तेरा दर्द सारा यीशु ही जाने 
बाहें फैलाये वो पुकारे तुझे 

ले तू यीशु का प्यारा नाम 
बन जायेंगे तेरे बिगड़े काम 

अपना बोझ सारा यीशु ने उठाया 
सूली पर उसने प्राण दिया 
तीसरे दिन वो फिर जी उठा
सारे इस जहाँ में यीशु ही खुदा 

ले तू यीशु का प्यारा नाम 
बन जायेंगे तेरे बिगड़े काम 

नाम नाम नाम ले तू यीशु का मेरे नाम 
काम काम काम बन जायेंगे बिगड़े काम
Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon