Banner Image

Ek Aisa Balidan Jo Duniya Ne Dekha Lyrics

एक ऐसा बलिदान जो दुनियाँ ने देखा 
एक ऐसा प्रेम जो स्वर्ग छोड़ आया 
दुनियाँ की पापों से एक ऐसी मुक्ति 
कई हजार सदियों ने कभी नहीं थी देखी 

है हैरान उसके कर्म पर
जब उसने मुर्दा जिलाया 
हुए आजाद उसके स्पर्श पर 
और प्रेम की नयी भाषा वो सिखया 

कैसे कहूँ तेरा शुक्रिया यीशु इस प्यार का 
तेरे चरणों के नीचे मैं आ रहा हु खुदा
मेरे इस निर्बल शरीर में आ बस जा पवित्र आत्मा 
तेरे चरणों के नीचे मैं आ रहा हु खुदा

शक्ति दे सामर्थ दे 
और फिर दे मुझको अपनी क्षमा 
इस काबिल तू मुझे योग्य बना 
भटकने न पाऊँ जरा 

गिरी गोलगुथा पर उस क्रूस को लेकर
जा रहा मसीहा दुःख दर्द ढ़ोकर
मुह ना खुली उसकी जब उसे सताया 
अपनों के लिए भी बन गया वो पराया 

हुए हैरान उसके भाव से जब कहा 
ऐ पिता इन्हें माफ़ तू करना 
कुचला सर उस शैतान का
और ख़रीदा मुझे अपने बलिदान से  
Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon