Mera Yeshu Hai Kitna Mahan Song Lyrics

Mera Yeshu Hai Kitna Mahan Yeshu Masih Song image

Mera Yeshu Hai Kitna Mahan Song Lyrics (Vijay Benedict)


मेरा यीशु है कितना महान
उसके जैसे कोई है कहाँ 
उसके चरणों में सजदा करुँ
वोही तो है मेरा खुदा 

तूने बनायीं धरती आसमा 
अपने एक शब्द के द्वारा 
तूने सजाई है चारो और दिशा 
अपने सामर्थ के द्वारा
 
क्या है इन्सान जो तू उसे याद करे
क्या है इन्सान जो तू उसे प्यार करे
     
तू है पवित्र यहोवा एलसदायी
तू है शालोम यहोवा अदोनाई
तेरी इच्छा से तूफान उठे 
तेरी आज्ञा से आँधी थम जाये

Mera Yeshu hai kitna mahaan
Uske jaise koi hai kahaan
Uske charnon mein sajda karun
Wohi to hai mera Khuda

Tune banayi dharti aasmaan
Apne ek shabd ke dwaara
Tune sajaayi hai chaaro aur disha
Apne saamarth ke dwaara

Kya hai insaan jo tu use yaad kare
Kya hai insaan jo tu use pyaar kare

Tu hai pavitra Yahova Elshaddai
Tu hai Shalom Yahova Adonai
Teri ichchha se toofaan uthe
Teri aagya se aandhi tham jaaye


Song Releted 📖 Bible Verses:

1. यूहन्ना 14:6
“यीशु ने उस से कहा, मार्ग और सत्य और जीवन मैं ही हूं; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं आता।”

2. फिलिप्पियों 2:10
“कि यीशु के नाम पर हर एक घुटना टेके, चाहे स्वर्ग में, चाहे पृथ्वी पर, चाहे पृथ्वी के नीचे हों।”

3. उत्पत्ति 1:1
“आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की।”

4. भजन संहिता 33:6
“यहोवा के वचन से आकाश की रचना हुई, और उसके मुंह के श्वास से उसकी सारी सेना उत्पन्न हुई।”

5. भजन संहिता 8:4
“मनुष्य क्या है कि तू उसका स्मरण रखे, और आदमी क्या है कि तू उसकी सुधि ले?”

6. रोमियों 5:8
“परन्तु परमेश्वर हम पर अपने प्रेम की भलाई इस रीति से प्रगट करता है कि जब हम पापी ही थे तभी मसीह हमारे लिये मरा।”

7. मरकुस 4:39
“तब उसने उठ कर वायु को डांटा, और झील से कहा, ‘चुप हो, शांत हो!’ तब वायु थम गई और बड़ा चैन हो गया।”

8. यिर्मयाह 32:17
“हे प्रभु यहोवा! देख, तू ने अपनी बड़ी शक्ति और भुजबल से आकाश और पृथ्वी बनाई है; तेरे लिये कोई काम कठिन नहीं।”
Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon