Tere Garbh Me Rachne Se Pahele Lyrics

जब मैं मिला मसीह से 
उसने मेरे ह्रदय से अंधकार हटाया  
उसने किया मेरी जिंदगी आवाद
उसने कहा की मेरे वचन गहराई में बढ़ता जा 
और मेरी शक्ति की महिमा तू देख 

तेरे गर्भ में रचने से पहले 
तुझ पर चित है लगाया 
तेरे उत्पन्न होने से पहले 
अभिषेक से पूरा तुझे है किया 

फिर क्यों तू बेचैन कहा तेरे संग मैं रहूँगा 
हर शाम सवेरे ये है मेरा वादा 
मुश्किल तेरे जिंदगी में कष्ट न बने 
सब कुछ आसान बनाने आ रहा हूँ मैं 

यीशु का आगमन अनसुलझ  पहेली जैसा मुश्किल होगा
एक दूत का शब्द सुनाई देगा 
वो जो मसीह में मरे जीउठ्के वो सबसे मेघ में मिलने 
और न होगी मृत्यु न अँधेरा   
Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon