संदेश

मई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Yeshu Tere Kareeb Aane Se Song Lyrics || Mark Tribhuvan Song

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics Original Song By:- Mark Tribhuvan यीशु तेरे करीब आने से, जिंदगी मेरी बदल गई – x2 यीशु तेरे छूने से, जिंदगी मेरी संवर गई तूने मुझे है बचाया, तूने मुझे सहलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 मैं जो पापों में डूबा हुआ था, और जो तुझसे दूर हुआ था – x2 तूने मुझे है छुड़ाया, अपनी राह पर चलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 यीशु ने ऐसा प्रेम किया, मुझको अपना बेटा बनाया – x2 अपना लहू बहाया, जीवन नया दिलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 Yeshu tere kareeb aane se, Zindagi meri badal gayi – x2 Yeshu tere chhoone se, Zindagi meri sanwar gayi Tune mujhe hai bachaya, Tune mujhe sehalaya – x2 Main dhanyavaad karta rahunga, Yeshu dhanyavaad karta rahunga Dhanyavaad, dhanyavaad, Dhanyavaad, dhanyavaad – x2 Main jo paapon mein dooba hua tha,...

Khul Jayegi Kitaben Song LYRICS

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics खुल जाएगी किताबें जब भी हिसाब होगा, इन्साफ का तराज़ु यीशु के हाथ होगा - 2 1. जो भी तू कर रहा है यीशु वो देखता है - 2 हर पल का तुझको इन्सान देना हिसाब होगा 2. आजा अभी भी मुड़कर यीशु बुला रहा है - 2 वरना ये याद करले तेरा ही नाश होगा Bible Verse :- 2 Corinthians - Chapter 5 7.(For we walk by faith, not by sight:) 8.We are confident, I say, and willing rather to be absent from the body, and to be present with the Lord. 9.Wherefore we labour, that, whether present or absent, we may be accepted of him. 10.For we must all appear before the judgment seat of Christ; that every one may receive the things done in his body, according to that he hath done, whether it be good or bad. 2 कुरिन्थियों - अध्याय 5 7.क्योंकि हम रूप को देखकर नहीं, पर विश्वास से चलते हैं। 8.इसलिये हम ढाढ़स बान्धे रहते हैं, और देह से अलग होकर प्रभु के साथ रहना और भी उत्तम समझते हैं। 9.इस कारण हमारे मन की उमंग यह है, कि चाहे साथ रहें, चाहे अलग रहें पर हम उसे भाते रहें...

Tera Naam HAi Sabse Bada || Kumar Sanu || Song LYRICS

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics तेरा नाम है सबसे बड़ा यीशु तेरा नाम है सारी सृस्टि पर तू करता है प्यार सब करते हैं तेरी जयजयकार तेरी है ये ज़मी तेरा है आसमा तूने ही बनाया ये सारा जहाँ मेरे जीवन पर तेरा है उपकार पापों से मुझे जो मिला है उद्धार Bible Verse :- Philippians - Chapter 2 5.Let this mind be in you, which was also in Christ Jesus: 6.Who, being in the form of God, thought it not robbery to be equal with God: 7.But made himself of no reputation, and took upon him the form of a servant, and was made in the likeness of men: 8.And being found in fashion as a man, he humbled himself, and became obedient unto death, even the death of the cross. 9.Wherefore God also hath highly exalted him, and given him a name which is above every name: 10That at the name of Jesus every knee should bow, of things in heaven, and things in earth, and things under the earth; 11.And that every tongue should confess that Jesus Christ is Lord, to the glory of God the Father. फ...

Tu Pavitra Pavitra Hai Lyrics

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics तू पवित्र पवित्र है (२) तू सच्चा है प्रभु  तू झूठा नहीं है  तू पवित्र पवित्र है  १. तू सामार्थी , भय योग्य है तू स्वर्गो के स्वर्ग में है  तू सच्चा है प्रभु - तू झूठा नहीं है  तू पवित्र पवित्र है (२)   २. तू करुणानिधान है प्रभु  तू अत्यन्त महान है प्रभु  तू सच्चा है प्रभु - तू झूठा नही है  तू पवित्र पवित्र है (२) ३. तू अधर्म को क्षमा करता है  सारे रोगों को चंगा करता है  तू सच्चा है प्रभु - तू झूठा नही है  तू पवित्र पवित्र है (२)

Pyare masiha lyrics

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics Oh ho ho, La la laa Oh ho ho, La la laa Pyare masiha, tu hai mera Jeevan sahara aur asara Mere liye tu crus par mara Kaisa anokha ye pyaar tera Ha Halleluiah, Ha Halleluiah Ha Halleluiah, Ha Halleluiah Duniya ki mehefil mein, mein tha khoya Andhiyara sara jeevan tha mera Papo ke sagar mein nayya dubi thi Aab toh kinara mujhe mil gaya Pyare Masiha Socha tha mein ye jeevan mera Bekaar ka hai ye gam se bhara Aane se tere hai aaye bahar Jeene ka maksad mujhe mil gaya Pyare Masiha Teri mohabaat ka mein hu gava Baho mein apni di mujko panha Kaise bhulu teri kurbaniya Kar na sakunga mein karza ada Pyare masiha

Pyar Hua || Sunny Vishwas || Song LYRICS

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics अरे अरे  इसे क्या हुआ  ये तो पहले बहोत दुखी रहता था  उदाश रहता था रोते रहता था   अभी तो बहोत खुश है  क्या हुआ इसे  चलो इसे देखे इसे  चलो चलो इससे पूछे इससे  और चलो चलो इससे पूछे इससे क्या हुआ  ला ला ला ला ला प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार    प्यार प्यार प्यार यीशु से प्यार प्यार प्यार  लभ लभ लभ लभ लभ लभ लभ लभ लभ लभ लभ आई लभ जीजस   क्या हुआ ? क्या हुआ ? क्या हुआ तुझे क्या हुआ मुझे यीशु से प्यार हो गया  चैन मिला चैन मिला  रे बाबा चैन मिला जब से यीशु मेरा हो  गया  जब से यीशु मेरा हो  गया  मेरा सारा जीवन बदल गया  मिल गया मुझको सच्चा दोस्त  जो कभी ना छोड़ेगा  प्यार हुआ प्यार हुआ  यीशु देखे जो मेरी ओर नाचूँ गाऊँ मचाऊँ मैं शोर  उसे पाने के लिए मैं  दौड़ू उसकी ओर

Yeshu Teri Stuti HarPal Main Karta Rahu || LYRICS

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics वो ओ वो ओ  यीशु तेरी स्तुति हरपल मैं करते रहूँ  अपने जीवन भर मैं तेरी महिमा गता रहूँ  तू मिझे प्यारा लगे  तेरे बिन जीवन सुना लगे  तू मेरा सब कुछ  आई लव यू   है यीशु शक्तिमान है तू  तेरे कार्य बड़े और महान है तू  तू मेरा प्रभु तू है युगयुग के राजा  सदा रहे सिंहासन तेरा  सारा जहाँ तुझसे करेगा  नाम की तेरे महिमा करेगा  पवित्र तू सारेजग आकर तेरे सामने   झुक जाएगी तेरे चरणों में

Aradhana Hum Laye Hai Charno Mein Tere Prabhu || LYRICS

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics जब तेरी आराधना करते हैं मसीह हम  हर दीवारे हर बंधन टूट जाते है  बिगड़े मुक़द्दर सवर जाते हैं  कदमो में मोती गिर जाते है  आ आ  आ  आ  आराधना हम लाये है  चरणों में तेरे प्रभु  पूजन को हम लाये हैं  चरणों में तेरे प्रभु  हालेल्लूयाह क्या चढ़ाये हम  कुछ भी नहीं हमारा   ये जीवन भी  यीशु मसीह तुम्हारा  जान देकर के तूने  कर दिया तेरा जीवन हमारा  तेरे प्यार के बदले   क्या करे समर्पण होठों की हरएक स्तुति  करते हैं तुझको समर्पण  एक ऐसी कृपा तू करना  तेरे चरणों में सदा हमको रखना 

Jivit Yeshu Ki Aao Aradhana Hum Kare || LYRICS

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics जीवित यीशु की  आओ आराधना हम करे  जीवन का दाता है वो   उसकी आराधना हम करे  हालेलुयाह होसन्ना  जीवित ईश्वर की  आओ आराधना हम करे  जीवन देता है वो  उसकी आराधना हम करे  पवित्र आत्मा की  आओ आराधना हम करे  पवित्र करता है वो  उसकी आराधना हम करे   

Aaj Yeshu Zinda Hai Hum Batane Aaye Hai || LYRICS

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics आज यीशु ज़िंदा है  हम बताने आये है  हाँ हाँ हम बताने आये है  जब यीशु दुनिया में था  रोगो को चंगा किया  जब यीशु दुनिया में था  मुर्दो को ज़िंदा किया  आओ सभी आओ अभी  यीशु बुलाता है  जीवन की राहों पर  चलना सिखाता है 

Aaja Use Tu Chakh Le || Sunny Vishwas || LYRICS

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics आजा उसे तू चख़ ले  चख़ के देख ले  o test and see that the lord is good ओह टेस्ट एंड सी  दैट द लॉर्ड इज गुड  मेरा यीशु सबसे प्यारा  इस जग में वो सबसे न्यारा  हे हे हे हे हे हे  ये सूरज ये चाँद  आसमा के ये तारे ये धरती ये अम्बर  सागर सब गहरे  सब उसने ही है बनाये  आओ मिलके महिमा गाए ना डरते घबराते  कभी किसी से हम  हरपल हम मुस्काते  चाहे कितने भी हो गम  हम सबका वो रखवाला  सिर्फ एक यीशु हमारा 

Maa Jaise Sambhalti Hai || Sunny Vishwas || Lyrics

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics माँ जैस संभालती है  वैसे यीशु संभालेगा  अंधियारी इस जग में वो  तुझको कभी ना छोड़ेगा  राहों में अगर कांटे हो  मुसीबत भरा हो सफर  गोदी में यीशु उठाके तुझको  खुद चलेगा काँटों पर  माँ जैसे आंसू पोछती  हर आंसू यीशु पोछेगा तेरी एक हसी के लिए  वो अपना लहू बहा देगा  सुख में सब पास होते है दोस्त साथ चलते है  दुःख में सब छोड़ जाते है  अपने बेगाने बन जाते है  माँ जैसे संग संग रहेती  है  वैसे यीशु संग संग रहेगा  चाहे सुख चाहे दुःख हो  तुझको कभी ना छोड़ेगा  हारारारूम हारा रारा रूम

Pavitra Pavitra Hai Song Lyrics

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics आ आ आ  पवित्र पवित्र है  तू पवित्र पवित्र है  तेरा नाम सबसे ऊँचा है तू पवित्र पवित्र है  खोये हुए थे भटके हुए थे  पापों की कीच में दुबे हुए थे  एकता तूने अपना पुत्र चढ़ाया  उसके लहू से हमें पाक बनाया  धन्यवाद करते है पवित्र पिता  पवित्र यीशु पवित्र आत्मा क्रूस की तरफ जब जब मैं ताका  और उस कीमत को जब देखता मेरे घुटने तेरे सम्मुख टिकते  मेरे सर प्रभु तेरे सामने झुकते  धन्यवाद करते है पवित्र पिता  पवित्र यीशु पवित्र आत्मा आईने में जब मैं अपने को देखता हूँ     प्रभु तेरा अनुग्रह मैं ये समझता    तेरे प्रेम ने मुझे जीत लिया है  तेरे लहू ने मुझे पाक किया है  धन्यवाद करते है पवित्र पिता  पवित्र यीशु पवित्र आत्मा

Ye Jivan Hai || Virendra Patil || Song Lyrics

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics ये जीवन है  इस जीवन में  प्यार है  आनंद भी है  शांति है बलिदान भी है  त्याग है  दुःख है  पर अंत में  जीवन का मुकुट भी तोह है जीवन के इस दौड़ में  सब दौड़ते है   तुम इस तरह से दौड़ो  पुरस्कार को पाओ  लक्षहीन सा नहीं  जितने के इरादे से  दौड़ो और दौड़ते रहो  जीवन का मुकुट पाना है  जीवन की ये दौड़  विश्वास की है  भरोसे से चलते है  कुछ देख कर नहीं  अभिलाषा है हमारी  उसे खुश हम करे  सुनो साहस धरो  यीशु के राजदूत है हम 

YESHU PAIDA HUA SONG LYRICS

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics झूमो नाचो ख़ुशी से आज यीशु पैदा हुआ बेतलहम की छोटी नगरीय चमका सितारा रे चरनी में आया यीशु मसीहा दूतों ने गाया रे प्रभु सबका आया यीशु सबका आया राजा सब घबराई गए यीशु के आने से द्वार दवार ढुँढवाया यीशु को पाया पता ना रे यीशु राजा हुआ आनंद खुशियां आयी जगत में यीशु के आने से ज्योति मुक्ति आयी जगत में यीशु के आने से मुक्ति दाता आया Bible Verse :- LUKE 2 10.And the angel said unto them, Fear not: for, behold, I bring you good tidings of great joy, which shall be to all people. 11.For unto you is born this day in the city of David a Saviour, which is Christ the Lord. 12.And this shall be a sign unto you; Ye shall find the babe wrapped in swaddling clothes, lying in a manger लूका - अध्याय 2 10.तब स्वर्गदूत ने उन से कहा, मत डरो; क्योंकि देखो मैं तुम्हें बड़े आनन्द का सुसमाचार सुनाता हूं जो सब लोगों के लिये होगा। 11.कि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिये एक उद्धारकर्ता जन्मा है, और यही मसीह प्रभु है। 12.और इस का तुम्हारे लिये यह...

Mile Aadar Aur Mahima Tujhe Lyrics

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics मिले आदर और महिमा तुझे ज्ञान और धन्यवाद प्रभु मिले स्तुति और शक्ति प्रशंसा सदा सर्वदा सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर जो है और था और रहेगा तेरी ही महिमा होवे सदा मेरे जीवन में Bible Verse :- Revelation - Chapter 4 9.And when those beasts give glory and honour and thanks to him that sat on the throne, who liveth for ever and ever, 10.The four and twenty elders fall down before him that sat on the throne, and worship him that liveth for ever and ever, and cast their crowns before the throne, saying, 11.Thou art worthy, O Lord, to receive glory and honour and power: for thou hast created all things, and for thy pleasure they are and were created. प्रकाशित वाक्य - अध्याय 4 9.और जब वे प्राणी उस की जो सिंहासन पर बैठा है, और जो युगानुयुग जीवता है, महिमा और आदर और धन्यवाद करेंगे। 10.तब चौबीसों प्राचीन सिंहासन पर बैठने वाले के साम्हने गिर पड़ेंगे, और उसे जो युगानुयुग जीवता है प्रणाम करेंगे; और अपने अपने मुकुट सिंहासन के साम्हने यह कहते हुए डाल ...

Aa Pavitra Aatma Mere Dil Mein Aa Lyrics

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics आ पवित्र आत्मा मेरे दिल में आ मेरे जीवन को तुहि चला टूट गया हूँ मैं जीवन का क्या है भरोसा धोखे पे धोखा है सारा जहाँ जाऊँ तो जाऊँ कहा थक चूका हूँ मैं जीवन का तुहि सहारा जीवन के सफर में तुहि मसीहा जाऊँ तो जाऊँ कहा प्यासा आया हूँ मैं मुझको तू जल पीला जीवन का सोता है तुहि मसीहा जाऊँ तो जाऊँ कहा Bible Verse :- John - Chapter 16 12.I have yet many things to say unto you, but ye cannot bear them now. 13.Howbeit when he, the Spirit of truth, is come, he will guide you into all truth: for he shall not speak of himself; but whatsoever he shall hear, that shall he speak: and he will shew you things to come. 14.He shall glorify me: for he shall receive of mine, and shall shew it unto you. 15.All things that the Father hath are mine: therefore said I, that he shall take of mine, and shall shew it unto you. यूहन्ना - अध्याय 16 12.मुझे तुम से और भी बहुत सी बातें कहनी हैं, परन्तु अभी तुम उन्हें सह नहीं सकते। 13.परन्तु जब वह अर्थात ...

Yeshu Hai Rakhwala Song Lyrics

Yeshu Geet Mera Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics Har musibat ke zanjir se chhudanewala hai tu Har bigadi zindagi ko bananewala hai tu Meri zindagi ki kasti tufano me hai ghiri Par aye masih mera rakhwala hai tu Har musibat me mujhko sambhala Har musibat me sab ko sambhala Rakhwala yeshu hai rakhwala O Rakhwala aa aa aa O Rakhwala rakhwala rakhwala Rakhwala yeshu hai rakhwala Har musibat me wo kaam aya mujhe Marte marte yeshu ne bachaya mujhe Wo dharti ka raja wo sarkar hai kya nirala masiha ka darwar hai

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Wo Khuda Hai, Wo Mere Sath Sada Rehta Hai - Lyrics

Tu Jo Chhu Jaye Lyrics || Ernest Mall

Zinda Hai Zinda Hai Yeshu Lyrics || Ankur Masih