Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics
ये जीवन है
इस जीवन में
प्यार है
आनंद भी है
शांति है
बलिदान भी है
त्याग है
दुःख है
पर अंत में
जीवन का मुकुट भी तोह है
जीवन के इस दौड़ में
सब दौड़ते है
तुम इस तरह से दौड़ो
पुरस्कार को पाओ
लक्षहीन सा नहीं
जितने के इरादे से
दौड़ो और दौड़ते रहो
जीवन का मुकुट पाना है
जीवन की ये दौड़
विश्वास की है
भरोसे से चलते है
कुछ देख कर नहीं
अभिलाषा है हमारी
उसे खुश हम करे
सुनो साहस धरो
यीशु के राजदूत है हम
Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon