Aa Pavitra Aatma Mere Dil Mein Aa Lyrics

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics

आ पवित्र आत्मा मेरे दिल में आ मेरे जीवन को तुहि चला टूट गया हूँ मैं जीवन का क्या है भरोसा धोखे पे धोखा है सारा जहाँ जाऊँ तो जाऊँ कहा थक चूका हूँ मैं जीवन का तुहि सहारा जीवन के सफर में तुहि मसीहा जाऊँ तो जाऊँ कहा प्यासा आया हूँ मैं मुझको तू जल पीला जीवन का सोता है तुहि मसीहा जाऊँ तो जाऊँ कहा


Bible Verse :- John - Chapter 16 12.I have yet many things to say unto you, but ye cannot bear them now. 13.Howbeit when he, the Spirit of truth, is come, he will guide you into all truth: for he shall not speak of himself; but whatsoever he shall hear, that shall he speak: and he will shew you things to come. 14.He shall glorify me: for he shall receive of mine, and shall shew it unto you. 15.All things that the Father hath are mine: therefore said I, that he shall take of mine, and shall shew it unto you. यूहन्ना - अध्याय 16 12.मुझे तुम से और भी बहुत सी बातें कहनी हैं, परन्तु अभी तुम उन्हें सह नहीं सकते। 13.परन्तु जब वह अर्थात सत्य का आत्मा आएगा, तो तुम्हें सब सत्य का मार्ग बताएगा, क्योंकि वह अपनी ओर से न कहेगा, परन्तु जो कुछ सुनेगा, वही कहेगा, और आनेवाली बातें तुम्हें बताएगा। 14.वह मेरी महिमा करेगा, क्योंकि वह मेरी बातों में से लेकर तुम्हें बताएगा। 15.जो कुछ पिता का है, वह सब मेरा है; इसलिये मैं ने कहा, कि वह मेरी बातों में से लेकर तुम्हें बताएगा।

Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon