Yeshu Tere Kareeb Aane Se Song Lyrics - Mark Tribhuvan Song

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics Original Song By:- Mark Tribhuvan यीशु तेरे करीब आने से, जिंदगी मेरी बदल गई – x2 यीशु तेरे छूने से, जिंदगी मेरी संवर गई तूने मुझे है बचाया, तूने मुझे सहलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 मैं जो पापों में डूबा हुआ था, और जो तुझसे दूर हुआ था – x2 तूने मुझे है छुड़ाया, अपनी राह पर चलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 यीशु ने ऐसा प्रेम किया, मुझको अपना बेटा बनाया – x2 अपना लहू बहाया, जीवन नया दिलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 Yeshu tere kareeb aane se, Zindagi meri badal gayi – x2 Yeshu tere chhoone se, Zindagi meri sanwar gayi Tune mujhe hai bachaya, Tune mujhe sehalaya – x2 Main dhanyavaad karta rahunga, Yeshu dhanyavaad karta rahunga Dhanyavaad, dhanyavaad, Dhanyavaad, dhanyavaad – x2 Main jo paapon mein dooba hua tha,...

YESHU PAIDA HUA SONG LYRICS

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics


झूमो नाचो ख़ुशी से आज यीशु पैदा हुआ बेतलहम की छोटी नगरीय चमका सितारा रे चरनी में आया यीशु मसीहा दूतों ने गाया रे प्रभु सबका आया यीशु सबका आया राजा सब घबराई गए यीशु के आने से द्वार दवार ढुँढवाया यीशु को पाया पता ना रे यीशु राजा हुआ आनंद खुशियां आयी जगत में यीशु के आने से ज्योति मुक्ति आयी जगत में यीशु के आने से मुक्ति दाता आया

Bible Verse :- LUKE 2 10.And the angel said unto them, Fear not: for, behold, I bring you good tidings of great joy, which shall be to all people. 11.For unto you is born this day in the city of David a Saviour, which is Christ the Lord. 12.And this shall be a sign unto you; Ye shall find the babe wrapped in swaddling clothes, lying in a manger लूका - अध्याय 2 10.तब स्वर्गदूत ने उन से कहा, मत डरो; क्योंकि देखो मैं तुम्हें बड़े आनन्द का सुसमाचार सुनाता हूं जो सब लोगों के लिये होगा। 11.कि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिये एक उद्धारकर्ता जन्मा है, और यही मसीह प्रभु है। 12.और इस का तुम्हारे लिये यह पता है, कि तुम एक बालक को कपड़े में लिपटा हुआ और चरनी में पड़ा पाओगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Wo Khuda Hai, Wo Mere Sath Sada Rehta Hai - Lyrics

Tu Jo Chhu Jaye Lyrics || Ernest Mall

Zinda Hai Zinda Hai Yeshu Lyrics || Ankur Masih