Yeshu Tere Kareeb Aane Se Song Lyrics || Mark Tribhuvan Song

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics Original Song By:- Mark Tribhuvan यीशु तेरे करीब आने से, जिंदगी मेरी बदल गई – x2 यीशु तेरे छूने से, जिंदगी मेरी संवर गई तूने मुझे है बचाया, तूने मुझे सहलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 मैं जो पापों में डूबा हुआ था, और जो तुझसे दूर हुआ था – x2 तूने मुझे है छुड़ाया, अपनी राह पर चलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 यीशु ने ऐसा प्रेम किया, मुझको अपना बेटा बनाया – x2 अपना लहू बहाया, जीवन नया दिलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 Yeshu tere kareeb aane se, Zindagi meri badal gayi – x2 Yeshu tere chhoone se, Zindagi meri sanwar gayi Tune mujhe hai bachaya, Tune mujhe sehalaya – x2 Main dhanyavaad karta rahunga, Yeshu dhanyavaad karta rahunga Dhanyavaad, dhanyavaad, Dhanyavaad, dhanyavaad – x2 Main jo paapon mein dooba hua tha,...

Wo Khuda Hai, Wo Mere Sath Sada Rehta Hai - Lyrics

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics

वो खुदा है वो मेरे साथ सदा रहता है हौसला मेरा हो मुसीबत में बढ़ा देता है लेके जाता है खुद मुझे वो चरागाहों में वही हरियाली बिछता है मेरी रहो में प्यास लगती है तो ले जाता है वो झरने पर प्यासा रहने ही नहीं देता वो मुझे पलभर दिल का हमदर्द हो बहोत ही मेरा चरवाहा है धर्म के मार्ग पे वो चलता है आगे आगे मैं तो चलता हूँ सदा उसके ही पीछे पीछे गुप्त अंधेरा भी अगर हो तो मैं नहीं डरता मुश्किलों की तो कभी फ़िक्र मैं नहीं करता जनता हूँ की हो मददगार खुदा मेरा है


Bible Verse :- PSALM 23 1.The LORD is my shepherd; I shall not want. 2.He maketh me to lie down in green pastures: he leadeth me beside the still waters. 3.He restoreth my soul: he leadeth me in the paths of righteousness for his name's sake. 4.Yea, though I walk through the valley of the shadow of death, I will fear no evil: for thou art with me; thy rod and thy staff they comfort me. 5.Thou preparest a table before me in the presence of mine enemies: thou anointest my head with oil; my cup runneth over. 6.Surely goodness and mercy shall follow me all the days of my life: and I will dwell in the house of the LORD for ever. भजन संहिता - अध्याय 23 1.यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी। 2.वह मुझे हरी हरी चराइयों में बैठाता है; वह मुझे सुखदाई जल के झरने के पास ले चलता है; 3.वह मेरे जी में जी ले आता है। धर्म के मार्गो में वह अपने नाम के निमित्त मेरी अगुवाई करता है। 4.चाहे मैं घोर अन्धकार से भरी हुई तराई में होकर चलूं, तौभी हानि से न डरूंगा, क्योंकि तू मेरे साथ रहता है; तेरे सोंटे और तेरी लाठी से मुझे शान्ति मिलती है॥ 5.तू मेरे सताने वालों के साम्हने मेरे लिये मेज बिछाता है; तू ने मेरे सिर पर तेल मला है, मेरा कटोरा उमण्ड रहा है। 6.निश्चय भलाई और करूणा जीवन भर मेरे साथ साथ बनी रहेंगी; और मैं यहोवा के धाम में सर्वदा वास करूंगा॥

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Tu Jo Chhu Jaye Lyrics || Ernest Mall

Zinda Hai Zinda Hai Yeshu Lyrics || Ankur Masih