Nirbal Logo Ka Sahara Lyrics निर्बल लोगों का सहारा निर्बुद्धियों का ज्ञान तेरी शरण में आता हूँ पूरी आशीषीत दे मुझे लिरिक्स

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics

निर्बल लोगों का सहारा, निर्बुद्धियों का ज्ञान 
तेरी शरण में आता हूँ पूरी आशीष दे मुझे 
पाप से बचा, रोग से बचा,श्राप से बचा मैं तेरा हि रहूँ

1. रात दिन मैं तेरे बलवंत हाँथ नीचे दबा रहा-2
    कराहते कराहते मेरी हड्डियाँ पिघलती गई दिन ब दिन-2

2. मान लिया अपने पापों को जान लिया सच्चे त्राता को-2
    क्षमा किया यीशु तूने अपनी समानता में ले आने को-2

3. जिन्होंने दृष्टि की उन्होंने ज्योति पाई-2
    सच्ची ज्योति प्रभु तू हर एक को प्रकाशित करती है-2

4. अब से मैं अपना नहीं हूँ सबको यही बताऊँगा-2
     तेरे आने समय तक हर दम तेरी स्तुति करूँगा-2


Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon