Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics
Hindi Translation by: Sam Alex Pasula, Hemant Sharma, Rachel Francis, Nehemiah Kulothungan, Deepika Kotecha, Samarth Shukla & Anand Paul
मेरी हर चाहत को
पूरा तूने है किया येशुआ
आशाएं मेरी
संपूर्ण हो गयी तुझ में येशुआ
हर भूक मेरी तूने है जाना
बाहों में लेकर मुझ को संभाला * 2
धन्यवाद येशुआ तेरा धन्यवाद येशुआ
मेरी सोच से परे अस्चर्य कामो से
तूने पनाह दी हर एक कमि में * 2
कठिनाइयों में सब उजडा लगे पर
तेरे हाथ की परछाई कभी ना हटेगी
तेरी राहों से मैं खोया भी अगर
फिर भी तेरी कृपा छोडे न मुझे * 2
हर गुज़ारिश को क़बूल तूने है किया येशुआ
मेरे सवालों का जवाब तू ही येशुआ येशुआ * 2
बदले में क्या दू तेरे अनमोल प्यार के
येशुआ धन्यवाद
Meri har chahat ko
Pura Tune hai kiya YESHUA
Aashayein meri
Sampoorna ho gayi Tujh mein YESHUA
Har bhook meri Tune hai jaana
Baaho mein lekar Mujh ko sambhaala * 2
Dhanyawaad YESHUA Tera
Dhanyawaad YESHUA
Meri soch se pare Ascharaya kaamo se
Tune panah di har ek kami mein * 2
Kathi-nai-yo mein sab ujda lage par
Tere haath ki parchayi Kabhi naa hategi
Teri raaho se main khoya bhi agar
Phir bhi Teri kripa chode na mujhe * 2
Har guzarish ko qabool
Tune hai kiya YESHUA
Mere sawaalo ka jawab
Tu hi YESHUA YESHUA * 2
Badle mein kya du Tere
Anmol pyaar ke
YESHUA Dhanyawaad
यह गीत एक गवाही, आराधना, और आत्मसमर्पण है। इसमें बताया गया है कि किस तरह यीशु मसीह ने जीवन की हर परिस्थिति में साथ दिया, ज़रूरतें पूरी कीं, रास्ता दिखाया, और अपने प्रेम से जीवन को बदल दिया।
📖 बाइबल वचन (Bible Verses in Hindi):
1. भजन संहिता 37:4
“यहोवा में ही अपनी सुख मान, और वह तेरे मन की अभिलाषाएं पूरी करेगा।”
2. मत्ती 6:8
“तुम्हारा पिता, जो तुम्हारी ज़रूरतों को तुम्हारे मांगने से पहले जानता है।”
3. फिलिप्पियों 4:19
“और मेरा परमेश्वर तुम्हारी हर एक ज़रूरत को अपनी महिमा से, जो मसीह यीशु में है, पूरी करेगा।”
4. 2 कुरिन्थियों 12:9
“उसने मुझसे कहा, 'मेरी अनुग्रह तुझे काफ़ी है, क्योंकि मेरी शक्ति निर्बलता में सिद्ध होती है।’”
5. रोमियों 8:28
“और हम जानते हैं, कि जो परमेश्वर से प्रेम रखते हैं, उनके लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती हैं...”
6. 1 थिस्सलुनीकियों 5:18
“हर बात में धन्यवाद करो, क्योंकि मसीह यीशु में तुम्हारे लिये परमेश्वर की यही इच्छा है।”
📖 Bible Verses in English:
1. Psalm 37:4
“Delight yourself in the Lord, and He will give you the desires of your heart.”
2. Matthew 6:8
“Your Father knows what you need before you ask Him.”
3. Philippians 4:19
“And my God will meet all your needs according to the riches of His glory in Christ Jesus.”
4. 2 Corinthians 12:9
“But He said to me, ‘My grace is sufficient for you, for My power is made perfect in weakness.’”
5. Romans 8:28
“And we know that in all things God works for the good of those who love Him…”
6. 1 Thessalonians 5:18
“Give thanks in all circumstances; for this is God’s will for you in Christ Jesus.”
Hindi Aaradhana Lyrics
Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon