Jab Kisi Ne Ye Mujhse Kaha Song Lyrics
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics
Chorus:-
जब किसी ने यह मुझसे कहा, चलो प्रभु के घर को चले।
मेरा मन आनन्दित हुआ, मेरा मन झूमने लगा,
मैं तो प्रभु के घर को चला।
Pre.. Chorus:-
झूम-झूमकर नाचते हुए, नाचते हुए हम, हम आनन्द से,
मेरे यीशु से मिलने चला, मेरे यीशु से मिलने चला।
(मैं तो प्रभु...)
Verse. 1
हे भोर के तारों अब जाग उठो,
हे वीणा के तारों अब बोलने लगो,
मेरे यीशु की प्रशंसा करो,
मेरे यीशु की प्रशंसा करो...
(मैं तो प्रभु...)
Verse. 2
कब जाकर मैं देखूं उसे,
कब जाकर मैं पूजूं उसे,
मेरा मन पूछने लगा,
मेरा मन सोचने लगा,
मैं तो प्रभु के घर को चला...
(मैं तो प्रभु...)
Chorus:-
Jab kisi ne yeh mujhse kaha,
chalo Prabhu ke ghar ko chale.
Mera man aanandit hua,
mera man jhoomne laga,
Main to Prabhu ke ghar ko chala.
Pre..Chorus:-
Jhoom-jhoomkar naachte hue,
naachte hue hum, aanand se,
Mere Yeshu se milne chala,
mere Yeshu se milne chala.
(Main to Prabhu...)
Verse.1
He bhor ke taaron ab jaag utho,
He veena ke taaron ab bolne lago,
Mere Yeshu ki prashansa karo,
Mere Yeshu ki prashansa karo...
(Main to Prabhu...)
Verse. 2
Kab jaakar main dekhoon use,
Kab jaakar main poojoon use,
Mera man poochhne laga,
Mera man sochne laga,
Main to Prabhu ke ghar ko chala...
(Main to Prabhu...)
📖 गीत की व्याख्या (हिंदी में):
यह गीत एक मसीही विश्वासी की उस आत्मिक प्रसन्नता को दर्शाता है जो उसे परमेश्वर के घर, यानी प्रभु की उपासना में सम्मिलित होने, में मिलती है। जब किसी ने यह कहा कि “प्रभु के घर को चलें,” तो गायक का मन आनन्द से भर गया और उसका मन जूमने लगा।
🎶 Pre-Chorus और Chorus में:
यह आत्मा की उमंग, नृत्य और उत्साह को प्रकट करता है जो परमेश्वर से मिलने की लालसा में उमड़ता है। यह इस बात का प्रतीक है कि मसीही जीवन एक बोझ नहीं, बल्कि आनंद का स्रोत है, विशेषकर जब हम प्रभु से मिलने के लिए आगे बढ़ते हैं।
🌄 Verse 1 में:
प्रकृति को भी आमंत्रित किया गया है कि वे जागें और परमेश्वर की स्तुति करें — जैसे तारे और वीणा के तार। यह बाइबल में भजन संहिता की उस भावना को दर्शाता है जहाँ पूरी सृष्टि को प्रभु की महिमा करने के लिए कहा गया है।
🙏 Verse 2 में:
यह गहरा आत्मिक प्रश्न पूछता है — “कब जाकर मैं प्रभु को देखूंगा, कब जाकर मैं उसकी पूजा करूंगा?” यह उस आत्मिक प्यास को दर्शाता है जो हर सच्चे विश्वास करने वाले में होती है — प्रभु के दर्शन की और उसकी उपासना की।
📖 Explanation of the Song (in English):
This song expresses the deep spiritual joy of a believer when they are invited to the house of the Lord. When someone says, “Let us go to the house of the Lord,” the heart of the believer rejoices and starts to dance — symbolizing eagerness and excitement to be in God’s presence.
🎶 In the Pre-Chorus and Chorus:
It portrays dancing and celebration as an emotional and spiritual response to the thought of meeting Jesus. The phrase “I went to meet my Jesus” reflects the personal and relational aspect of Christian faith — it’s about joyfully approaching Jesus.
🌄 In Verse 1:
The stars and musical instruments are called to praise the Lord. This is reminiscent of the Psalms where all creation is called to worship God. It shows that worship is not just a human activity but a cosmic one.
🙏 In Verse 2:
The soul yearns — "When will I see Him? When will I worship Him?" This reflects the spiritual hunger and longing every true believer has — to be in the presence of Jesus and worship Him with all their heart.
📜 बाइबल वचन (Bible Verses)
🔸 भजन संहिता 122:1 (Psalm 122:1)
Hindi: “मैं यह सुनकर आनन्दित हुआ, कि हम यहोवा के भवन में जाएं।”
English: “I rejoiced with those who said to me, ‘Let us go to the house of the Lord.’”
🔸 भजन संहिता 150:4-6 (Psalm 150:4-6)
Hindi:
“ढोल बजाकर उसकी स्तुति करो, वीणा और बंसी बजाकर उसकी स्तुति करो। झनकारवाले बाजे और बाँसुरी से उसकी स्तुति करो; ऊँचे स्वर वाले झांझ और ऊँचे स्वर के झांझ से उसकी स्तुति करो। जितने प्राणी श्वास लेते हैं, वे सब यहोवा की स्तुति करें। हल्लेलूयाह।”
English:
“Praise him with tambourine and dancing, praise him with the strings and pipe, praise him with the clash of cymbals, praise him with resounding cymbals. Let everything that has breath praise the Lord. Hallelujah.”
🔸 भजन संहिता 42:2 (Psalm 42:2)
Hindi: “मेरा प्राण परमेश्वर, हाँ, जीवते परमेश्वर के लिये प्यासा है; मैं कब जाकर परमेश्वर के दर्शन करूँगा?”
English: “My soul thirsts for God, for the living God. When can I go and meet with God?”
Hindi Aaradhana Lyrics
Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon