Mere Aane Jane Me Song Lyrics - Yeshu Masih Geet

मेरे आने जाने में – मसीही भजन

मेरे आने जाने में मसीह गीत

यह भजन एक सुंदर प्रार्थना है जिसमें हम प्रभु से निवेदन करते हैं कि हमारे हर कार्य, विचार और जीवन में शुद्धता उत्पन्न करें और हमें अपने समान बना दें।

🙏 हिंदी गीत:

मेरे आने जाने में
मेरे उठने बैठने में
मेरे बोलने करने में
मेरे देखने सोचने में
मेरे अन्दर शुद्ध मन
प्रभु तू आज उत्पन्न कर
उद्धार का हर्ष मुझमें उमड़ने दे

येशुआ.. येशुआ
मुझे तेरे जैसा बना
येशुआ.. येशुआ
मुझे अपनी राह पर चला
तेरी दया तेरा प्यार
तेरे अनुग्रह से मुझको बना

तेरे संग संग मैं चलूँ
तेरी वाणी मैं सुनुँ
तेरी हर बात को मानूँ
तेरी ही भक्ति करूँ

तेरे क्रूस को निहारूँ
तुझसे ताकत मैं पाऊँ
तेरी इच्छा पूरी करूँ
इस जीवन में

तू जैसा था पृथ्वी पर
वैसे मैं भी बन सकूँ
इस जग के अन्धेरे में
ज्योति मैं भी बन सकूँ

बिखेरूँ तेरे प्यार को
दया और सामर्थ को
जग जाने कि केवल
यीशु ही प्रभु है

🎵 Roman Hindi Geet:

Mere aane jaane mein
Mere uthane baithne mein
Mere bolne karne mein
Mere dekhne sochne mein
Mere andar shuddh man
Prabhu Tu aaj utpann kar
Uddhaar ka harsh mujh mein umadne de


Yeshua... Yeshua mujhe Tere jaisa bana
Yeshua... Yeshua mujhe apni raah par chala
Teri daya tera pyaar
Tere anugrah se mujhko bana


Tere sang sang main chaloon
Teri vaani main sunoon
Teri har baat ko manoon
Teri hi bhakti karoon


Tere kroos ko niharoon
Tujhse taakat main paaon
Teri ichchha poori karoon 

is jeevan mein


Tu jaisa tha prithvi par 

vaise main bhi ban sakoon
Is jag ke andhere mein 

jyoti main bhi ban sakoon


Bikheroon tere pyaar ko, 

daya aur saamarth ko
Jag jaane ki keval 

Yeshu hi Prabhu hai

📝 गीत की व्याख्या:

यह भजन एक आत्मिक प्रार्थना है जिसमें हम प्रभु से मांग करते हैं कि वह हमारे जीवन के हर क्षेत्र में शुद्धता और अपनी उपस्थिति से भर दे। हम चाहते हैं कि हम उसकी आवाज़ को सुनें, उसकी राह पर चलें, और उसके क्रूस की ओर निहारते हुए अपनी ताकत उसी से लें। यह गीत यह भी बताता है कि हम इस अंधकारमय संसार में उसकी ज्योति बनें और उसके प्रेम और सामर्थ्य को फैलाएं, ताकि सभी जान सकें कि यीशु ही प्रभु है।


📖 व्याख्या (Explanation in Hindi):

"मेरे आने जाने में" एक प्रार्थनामय आराधना गीत है, जिसमें हम परमेश्वर से विनती करते हैं कि वो हमें अपनी इच्छा के अनुसार ढाल दे। यह हृदय की पुकार है — “प्रभु, मुझे गढ़, मुझे बना, और मेरे जीवन का हर हिस्सा तुझे दर्शाए।”

हमारी आवाज़, हमारे कार्य, हमारे विचार और हमारी इच्छाएं — सब कुछ यीशु मसीह को प्रकट करें।

यीशु का प्रेम हम में से होकर बहे ताकि यह संसार उसे जान सके।

जब हम यह गीत गाते हैं, तो यह हमारी रोज़ की प्रार्थना बन जाए:

“येशुआ, मुझे तेरे जैसा बना।”


📖 Explanation (in English):

"Mere Aane Jaane Mein" is a prayerful worship song asking God to shape us according to His will. It is a heartfelt cry — “Lord, mould me, make me, and let every part of my life reflect You.”

May our words, actions, thoughts, and desires all point to Jesus Christ.

Let His love flow through us so the world may know Him.

As we sing this song, may it become our daily prayer:

“Yeshua, mujhe tere jaisa bana.”

📖 बाइबल वचन:

1. रोमियों 12:2
"और इस संसार के सदृश न बनो, परन्तु अपने चित्त के नया हो जाने से बदलते जाओ, कि तुम परमेश्वर की भली और भावती और सिद्ध इच्छा को अनुभव से जान सको।"

Romans 12:2
"Do not conform to the pattern of this world, but be transformed by the renewing of your mind. Then you will be able to test and approve what God's will is—His good, pleasing and perfect will."

2. भजन संहिता 51:10
"हे परमेश्वर, मुझ में शुद्ध मन उत्पन्न कर, और मेरे भीतर नई आत्मा डाल।"

Psalm 51:10
"Create in me a pure heart, O God, and renew a steadfast spirit within me."

3. मत्ती 5:14
"तुम जगत की ज्योति हो। जो नगर पहाड़ पर बसा है वह छिप नहीं सकता।"

Matthew 5:14
"You are the light of the world. A city set on a hill cannot be hidden."

🎤 क्रेडिट्स:

गीत: Paul Thomas Mathews
संगीत: Filadelfia Music

Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon