Wo Aayega Badlon Pe Yeshu Raja Lyrics - Jesus Is Coming Soon

Wo Aayega Badlon Pe Yeshu Raja Aayega Song Lyrics 

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics
Hindi Christian Worship Image

Chorus:

वो आयेगा बादलों पे यीशु राजा आएगा।
संग अपने लोगों को ले जायेगा
मिट जायेगा अँधेरा हो जायेगा उजियाला,
जब राजाओं का राजा आएगा।

Verse.1

मेरे दुःख को वह पल में मिटाएगा,
तुझे पास वो अपने बुलायेगा
जिस राज का अंत न हो कभी,
तुझे ऐसा वो ताज पहनायेगा -2
वहाँ भूख न होगी,
वहाँ प्यास न होगी
अनंत जीवन तू ऐसा पायेगा।
ओ आयेगा...

Verse. 2

सारे जग का वो ही उद्धारक है,
सच्चे जीवन का वो रखवाला है
तेरे जीवन का वही ही कफ्फारा है,
उसकी जय हो वही पालनहारा है -2
तेरा जीवन वो लेगा,
तुझे शांति वो देगा
जब शांति का राजा आयेगा।
ओ आयेगा...

Verse. 3

जीवन में जिसके यीशु है,
हर पल अनन्त शांति है
स्वर्ग राज का वो तो वासी है,
मुक्तिदाता जिसका यीशु है
सच्ची मुक्ति वो देगा,
सच्ची ज्योति वो देगा
मन के जीवन की ज्योति आएगा
ओ आयेगा...

Chorus:

Wo aayega baadalon pe Yeshu Raja aayega,
Sang Apne logon ko le jaayega
Mit jaayega andhera, ho jaayega ujiyaala,
Jab raajaon ka Raja aayega.


Verse 1:

Mere dukh ko Woh pal mein mitaayega,
Tujhe paas Woh apne bulaayega
Jis raaj ka ant na ho kabhi,
Tujhe aisa Woh taaj pehnaayega (x2)
Wahan bhookh na hogi,
Wahan pyaas na hogi
Anant jeevan tu aisa paayega.
O aayega...

Verse. 2

Saare jag ka Woh hi Uddhaarak hai,
Sachche jeevan ka Woh rakhwaala hai
Tere jeevan ka Wahi hi Kaffara hai,
Uski jai ho, Wahi Paalanhaara hai (x2)
Tera jeevan Woh lega,
Tujhe shanti Woh dega
Jab Shanti ka Raja aayega.
O aayega...

Verse. 3

Jeevan mein jiske Yeshu hai,
Har pal anant shanti hai
Swarg raaj ka woh to vaasi hai,
Muktidaata jiska Yeshu hai
Sacchi mukti Woh dega,
Sacchi jyoti Woh dega
Man ke jeevan ki jyoti aayega
O aayega...


Song Releted📖Bible Verse

(Chorus) से संबंधित:


📖 प्रकाशितवाक्य 1:7
"देखो, वह बादलों के साथ आनेवाला है, और हर एक आँख उसे देखेगी, और वे भी जिन्होंने उसे बेधा था; और पृथ्वी के सब कुल उसके कारण विलाप करेंगे। हाँ। आमीन।"
📖 1 थिस्सलुनीकियों 4:17
"तब हम जो जीवित और बचे रहेंगे, उनके साथ बादलों पर उठाए जाएंगे, प्रभु से आकाश में मिलने के लिए; और इस रीति से हम सदा प्रभु के साथ रहेंगे।"


Verse 1 से संबंधित:

📖 प्रकाशितवाक्य 21:4
"और वह उनकी आंखों से सब आंसू पोंछ देगा; और न मृत्यु रहेगी, न शोक, न विलाप, न पीड़ा रहेगी, क्योंकि पहली बातें जाती रहीं।"
📖 2 तीमुथियुस 4:8
"अब मेरे लिए वह धार्मिकता का मुकुट रखा है, जिसे प्रभु, जो धर्मी न्यायी है, उस दिन मुझे देगा; और केवल मुझे ही नहीं, वरन उन सब को भी, जो उसके प्रकट होने को प्रिय जानते हैं।

Verse 2 से संबंधित:

📖 यूहन्ना 14:6
"यीशु ने उस से कहा, मार्ग और सत्य और जीवन मैं ही हूं; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुंच सकता।"
📖 यूहन्ना 1:29
"देखो, परमेश्वर का मेम्ना, जो संसार का पाप उठा ले जाता है।"
📖 यशायाह 9:6
"क्योंकि हमारे लिए एक बालक उत्पन्न हुआ, हमें एक पुत्र दिया गया; और प्रभुता उसके कंधे पर होगी; और उसका नाम अद्भुत युक्ति वाला, पराक्रमी ईश्वर, अनन्तकाल का पिता, शांति का राजकुमार रखा जाएगा।"

Verse 3 से संबंधित:

📖 यूहन्ना 8:12
"यीशु ने फिर उनसे कहा, मैं जगत की ज्योति हूं; जो मेरी पीछे हो लेगा, वह अंधकार में न चलेगा, परन्तु जीवन की ज्योति पाएगा।"

📖 फिलिप्पियों 4:7
"और परमेश्वर की शांति, जो सारी समझ से बढ़कर है, तुम्हारे हृदयों और तुम्हारे विचारों को मसीह यीशु में सुरक्षित रखेगी।"

📖 यूहन्ना 3:16
"क्योंकि परमेश्वर ने संसार से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।"

Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon