Yeshu Ne Apna Khun Baha Ke Song Lyrics

यीशु ने अपना खून बहा के मुझे बचा लिया Lyrics

Yeshu Ne Apna Khun Baha Ke Yeshu Masih Song image

Chorus:-
यीशु ने अपना खून बहा के,
मुझे बचा लिया 
क्यों ना मैं गाऊँगा गीत उसी के,
मुझे बचा लिया

Verse. 1

मैं जब गुनाहों में पड़ा हुआ था,

यीशु आ गया

उसके मारे जाने से मैं,

जीवन भी पा गया

इसलिये गाऊँगा गीत उसी के,

मुझे बचा लिया

यीशु ने ...

Verse. 2
मेरे गुनाहों का बोझ उठाकर,
क्या क्या न उसने किया
मेरे गुनाहों को माफ़ कराने,
खून भी उसका बहा
इतना अनोखा है प्यार प्रभु का,
मुझे बचा लिया
यीशु ने ...


Verse. 3
सेवा करेंगे प्यारे प्रभु की,
जैसा कि उसने कहा
मर भी मिटेंगे प्यारे प्रभु में,
जैसा कि उसने सहा
हरदम हम गायेंगे गीत उसी के,
हमें बचा लिया
यीशु ने ...

Chorus :- 
Yeshu Ne Apna Khun Baha Ke 
Mujhe Bacha Liye 
Kyu Na Main Gaunga Goon Usi Ke 
Mujhe Bacha Liya

Verse. 1
Main Jab Gunahon Mein 
Pada Hua Tha 
Yeshu Aa Gaya 
Usi Ke Mare Jane Se Main 
Jivan Bhi Paa Gaya 
Isliye Gaunga Goon Usi Ke 
Mujhe Bacha Liya
Yeshu Ne.....

Verse. 2
Mere Gunahon Ka Bojh Uthakar
Kya Kya Na Usne Saha
Mere Gunahon Ko Maaf Karane
Khoon Bhi Uska Baha
Itna Anokha Hai Pyar Prabhu Ka 
Mujhe Bacha Liye 
Yeshu Ne.....

Verse. 3
Seva Karenge Pyare Prabhu Ki
Jaisa Ki Usne Kaha
Mar Bhi Mitenge Pyare Prabhu Mein
Jaisa Ki Usne Saha
Hardam Hum Gayenge Goon Usi Ke 
Mujhe Bacha Liya
Yeshu Ne .....

Song Releted Bible Verse:


यशायाह 53:4-11

[4] निश्‍चय उसने हमारे रोगों को सह लिया और हमारे ही दु:खों को उठा लिया; तौभी हम ने उसे परमेश्‍वर का मारा–कूटा और दुर्दशा में पड़ा हुआ समझा।

[5] परन्तु वह हमारे ही अपराधों के कारण घायल किया गया, वह हमारे अधर्म के कामों के कारण कुचला गया; हमारी ही शान्ति के लिये उस पर ताड़ना पड़ी, कि उसके कोड़े खाने से हम लोग चंगे हो जाएँ।

[6] हम तो सब के सब भेड़ों के समान भटक गए थे; हम में से हर एक ने अपना अपना मार्ग लिया; और यहोवा ने हम सभों के अधर्म का बोझ उसी पर लाद दिया। 

[7] वह सताया गया, तौभी वह सहता रहा और अपना मुँह न खोला; जिस प्रकार भेड़ वध होने के समय और भेड़ी ऊन कतरने के समय चुपचाप शान्त रहती है, वैसे ही उसने भी अपना मुँह न खोला।

[8] अत्याचार करके और दोष लगाकर वे उसे ले गए; उस समय के लोगों में से किसने इस पर ध्यान दिया कि वह जीवतों के बीच में से उठा लिया गया?मेरे ही लोगों के अपराधों के कारण उस पर मार पड़ी। 

[9] उसकी कब्र भी दुष्‍टों के संग ठहराई गई, और मृत्यु के समय वह धनवान का संगी हुआ, यद्यपिउसने किसी प्रकार का उपद्रव न किया था और उसके मुँह से कभी छल की बात नहीं निकली थी। 

[10] तौभी यहोवा को यही भाया कि उसे कुचले; उसी ने उसको रोगी कर दिया; जब वह अपना प्राण दोषबलि करे, तब वह अपना वंश देखने पाएगा, वह बहुत दिन जीवित रहेगा; उसके हाथ से यहोवा की इच्छा पूरी हो जाएगी। 

[11] वह अपने प्राणों का दु:ख उठाकर उसे देखेगा और तृप्‍त होगा; अपने ज्ञान के द्वारा मेरा धर्मी दास बहुतेरों को धर्मी ठहराएगा; और उनके अधर्म के कामों का बोझ आप उठा लेगा। 

Hindi Aaradhana Lyrics
Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon