Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics
Chorus:-
महिमा महिमा हो यीशु की ... 2.
महिमा महिमा हो यीशु की ... 2.
Pre.. Chorus:-
हल्लेलुयाह हाल्लेलुयाह जय यीशु की
हाल्लेलुयाह हाल्लेलुयाह जय यीशु की
Verse.1
राजाओं का राज प्रभुओं का प्रभु
सामर्थ में सबसे महान - महिमा...
Verse.2
असंभव को संभव करने वाला
प्रभु अनादी अनन्त - महिमा...
Verse.3
प्रेमी अनोखा शांती का राजा
करूणा का सागर - महिमा...
Verse 4
अल्फा ओमेगा आशिषों का सोता
सृष्टी का आधार - महिमा...
Chorus:
Mahima mahima ho Yeshu ki... (x2)
Mahima mahima ho Yeshu ki... (x2)
Pre-Chorus:
Hallelujah hallelujah, jay Yeshu ki
Hallelujah hallelujah, jay Yeshu ki
Verse 1:
Rajaaon ka Raja, prabhuon ka Prabhu
Samarth mein sabse mahaan – Mahima...
Verse 2:
Asambhav ko sambhav karne wala
Prabhu anaadi anant – Mahima...
Verse 3:
Premi anokha, shanti ka Raja
Karuna ka saagar – Mahima...
Verse 4:
Alpha Omega, aashishon ka sota
Srishti ka aadhaar – Mahima...
Song Releted Bible Verse:- Revelation 1:4-8
प्रकाशितवाक्य 1:4-8[4] यूहन्ना की ओर से आसिया की सात कलीसियाओं के नाम : उसकी ओर से जो है और जो था और जो आनेवाला है;और उन सात आत्माओं की ओर से जो उसके सिंहासन के सामने हैं,
[5] और यीशु मसीह की ओर से जो विश्वसायोग्य साक्षी और मरे हुओं में से जी उठनेवालों में पहिलौठा और पृथ्वी के राजाओं का हाकिम है,तुम्हें अनुग्रह और शान्ति मिलती रहे। वह हम से प्रेम रखता है, और उसने अपने लहू के द्वारा हमें पापों से छुड़ाया है,
[6] और हमें एक राज्य और अपने पिता परमेश्वर के लिये याजक भी बना दिया;उसी की महिमा और पराक्रम युगानुयुग रहे। आमीन।
[7] देखो, वह बादलों के साथ आनेवाला है,और हर एक आँख उसे देखेगी, वरन् जिन्होंने उसे बेधा था वे भी उसे देखेंगे, और पृथ्वी के सारे कुल उसके कारण छाती पीटेंगे।हाँ। आमीन।
[8] प्रभु परमेश्वर, जो है और जो था और जो आनेवाला है,जो सर्वशक्तिमान है, यह कहता है, “मैं ही अल्फ़ा और ओमेगा हूँ।”
Best Masih Song
• Best Masih Geet
Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon