Aye Khuda Tu Hai Bada Lyrics

ऐ खुदा तू है बड़ा 
ऐ खुदा तू है सदा 
ऐ खुदा पाक है 
ऐ खुदा तू शक्ति है 

ज़िन्दगी की सोते में मुझे 
ज़िंदगी पाने को तू चला 

आजा मेरे ज़िंदा खुदा 
ज़िंदगी की राहों में चला 

हम वफ़ादार नहीं है 
तुम वफ़ादार ज़रूर हो
पाप हमारे दूर करने को 
क्रूस पर तुम्हे जाना पड़ा 

जगत के सब लोगो के लिए 
तेरा वादन घायल हुआ है 
फिक्रमंद जो तेरे पास आये 
शांति से तू उसे भर देगा
Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon