Kharida Tune Apne Rakt Se Song Lyrics - यीशु मसीह भजन

खरीदा तूने अपने रक्त से|Kharida Tune Apne Rakt Se Yeshu Song Lyrics 🎵 हिंदी में गीत Verse 1: खरीदा तूने अपने रक्त से, काम में आऊँ तेरे लिए -2 चाहता हूँ कि मैं काम में आऊँ, जीवित हँ मैं तेरे लिए -2 Chorus: हल्लिलूयाह, हल्लिलूयाह -4 Verse 2: हाथ में लेने योग्य नहीं था, मुझे साथ में रखा चंगा करके -2 मालिक तेरे मकसद को ही, पूरा करूँ मैं प्रतिदिन में -2 हल्लिलूयाह.... Verse 3: शक्ति तेरी मुझ में सदा, कार्य करे भरपूरी से -2 युक्तियों को शैतान की, शक्तियों को नष्ट करूँ मैं नाम में तेरे -2 हल्लिलूयाह.... Verse 4: परम पिता भेजा तुझे, पापियों को पवित्र करने -2 दुःख उठाकर मुक्ति दिया, भक्तिहीन मैं शुद्ध हो जाऊँ -2 हल्लिलूयाह.... Verse 5: राजा होकर बादलों पर, आने समय पाऊँ ईनाम मैं -2 पवित्रता में आगे बढूँ, दौड़ को मैं पूरा करूँ -2 हल्लिलूयाह.... 🎵 Geet in Roman Hindi Verse 1: Khareeda tune apne rakt se, Kaam mein aaoon tere liye -2 Chahta hoon ki main kaam mein aaoon, Jeevit hoon main tere liye -2 Chorus: Hallelujah, Hallelujah -4 Ve...
God bless you brother for providing this song's lyrics
जवाब देंहटाएंSo nice song
जवाब देंहटाएं