Dhanya Tera Naam Lyrics

धन्य तेरा नाम बहुतायाकि में 
परिपूर्णता में धन्य तेरा नाम 

धन्य तेरा नाम बंजर हालातो में 
जंगल के रस्ते धन्य तेरा नाम 

तेरे आशीष के बदले गाउँ स्तुति  
जब अँधेरा छा जाए
कहूँ तब भी 
 
धन्य तेरा नाम है प्रभु 
धन्य तेरा नाम 
धन्य तेरा नाम है प्रभु 
धन्य तेरा तेजस्वी नाम 

धन्य तेरा नाम जब सूरज सुहाना हो 
जब सब कुशल मंगल हो धन्य तेरा नाम  

धन्य तेरा नाम 
मुश्किलों की राहों में
दर्द हो भले अर्पण में
धन्य तेरा नाम  

तुहिं देता है तुहिं लेता है यहोवा 
मेरा दिल कहे धन्य तेरा नाम
Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon