Prabhu Ki Awaz Sun Meri Aatma Lyrics


प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा 
पुकारता तुझे बारम्बार
प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा 
पुकारता तुझे बारम्बार
छोड़ के तू बुराई का रास्ता 
जोड़ ले तू प्रभु से रिश्ता
छोड़ के तू बुराई का रास्ता 
जोड़ ले तू प्रभु से रिश्ता
प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा 
पुकारता तुझे बारम्बार,

जीवन तू ने उससे से ही पाया
हाथ पाँव और सुन्दर काया
जीवन तू ने उससे से ही पाया
हाथ पाँव और सुन्दर काया
जन जन को है तुम्हें सिखाना 
प्रभु की दया, क्षमा और प्रेम महान
प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा
पुकारता तुझे बारम्बार

दुनिया जहाँ को प्रभु ने बनाया
चाँद सितारों को उसी ने सजाया 
दुनिया जहाँ को प्रभु ने बनाया
चाँद सितारों को उसी ने सजाया 
कण-कण को है तुम्हें बचाना
प्रभु की दया, क्षमा, और प्रेम महान
प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा
पुकारता तुझे बारम्बार

धरती आकाश है प्रभु का डेरा 
हर मानव के दिल में बसेरा 
धरती आकाश है प्रभु का डेरा 
हर मानव के दिल में बसेरा 
जन-जन को तुम्हें सिखाना 
प्रभु की दया, क्षमा, और प्रेम महान
प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा 
पुकारता तुझे बारम्बार 
प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा 
पुकारता तुझे बारम्बार
Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon