तू है महान
तेरी सेवा करना मेरा काम
यीशु तेरा नाम
सबको सुनना है
भूले हुओ को
तेरा वचन सुनाना
भटके हुओ को
तेरी राह दिखाना
दुःख तख़लीफ़ में
जिनका जीवन है
मसीह का पैगाम
उन्हें देना है
तेरे लिए ही जीना है
कुछ भी हो संग तेरे रहना है
आ आ आ
अंधियारी जिनकी राहें है
तेरी ज्योति उन्हें दिलानी है
टूटे दिल बेसहारे है
यीशु उद्धार देता सबसे कहेना है
1 comments:
Click here for commentsVery energetic song and it blessed my heart love this song
Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon