Aa bhi Ja Yeshu Pukarta-LYRICS

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics

Yeshu Pukarta hindi Song Lyrics


आ भी जा, आ तू आ भी जा, यीशु पुकारता ज़िंदगी का वो रास्ता, यीशु पुकारता मन मे है तेरे अशांति, जान ले उसमे मिलेगी पूरी शांति, मान ले ना तू जा , आ तू आ भी जा यीशु पूकारता साथी तेरे ही तुझे लूट कर, बर्बाद करने लगे, जाने तू कब होश में आएगा, तेरा ही तुझसे वो तो छीनकर, अब नाश करने लगे, जाने तू कब उनको समझ पाएगा, उसने दिया है समय, निकल जाएगा वक़्त गया जो तेरे हाथ से, पछताएगा हरदम वो निहारता यीशु पुकारता तूने चुना है जो रास्ता वो तो आगे दिखता नही, छोड़ कर उसको, लौट आ आजा दिखादूँ नया रास्ता, जो जाता बिल्कुल सही, देर ना कर मेरे यार, मान जा दे रहा वो आवाज़, ध्यान कर आँख उठाके ज़रा देख, वो है क्रूस पर बाहे वो पसारता, यीशु पुकारता

Roman Hindi Lyrics: Aa bhi ja, aa tu aa bhi ja, Yeshu pukarta Zindagi ka wo raasta, Yeshu pukarta Mann mein hai tere ashanti, jaan le usme milegi poori shanti Maan le na tu ja, aa tu aa bhi ja, Yeshu pukarta Saathi tere hi tujhe loot kar, barbaad karne lage Jaane tu kab hosh mein aayega Tera hi tujhse wo to cheen kar, ab naash karne lage Jaane tu kab unko samajh payega Usne diya hai samay, nikal jaayega Waqt gaya jo tere haath se, pachtayega Hardam wo niharta, Yeshu pukarta Tune chuna hai jo raasta, wo to aage dikhta nahi Chhod kar usko, laut aa aaja Dikha doon naya raasta, jo jaata bilkul sahi Der na kar mere yaar, maan ja De raha wo aawaaz, dhyaan kar Aankh uthaake zara dekh, wo hai kruis par Bahein wo pasaarta, Yeshu pukarta

📖 गीत की व्याख्या (Explanation in Hindi):

यह गीत एक आत्मिक बुलावे का आह्वान है, जहाँ प्रभु यीशु हर व्यक्ति को पुकार रहे हैं कि वे उनके पास लौट आएँ। मन में अशांति, जीवन में दुख, गलत रास्तों की ओर जाने की प्रवृत्ति—इन सबका समाधान यीशु के पास है। वह शांति, मुक्ति और नया मार्ग देने के लिए अपने बाहें फैलाए खड़ा है। गीत में यह बताया गया है कि संसार के साथी, जिन पर हम भरोसा करते हैं, वही हमें लूटते और बर्बाद करते हैं। कई बार हम इसे समझ नहीं पाते और देर हो जाती है। यीशु हमें समय दे रहे हैं, पर समय सीमित है। जब समय निकल जाएगा, तब पछतावा ही रह जाएगा। इसलिए आज, अभी, यीशु की आवाज़ सुनकर लौट आओ। वह क्रूस पर अपने हाथ पसारे तुम्हें बुला रहा है—प्रेम से, करुणा से, उद्धार देने के लिए।

📖 Song Explanation in English:

This song is a spiritual call from Jesus to return to Him. It addresses the inner unrest and chaos of life, assuring that true peace can only be found in Him. It urges the listener not to delay and to come back before it's too late. The song reveals the betrayal by worldly companions and how we often don’t realize the damage being done until it’s severe. But Jesus watches and waits with open arms. He offers a new path—a right path—different from the one that leads to destruction. Don’t ignore His voice. Look up and see—He’s on the cross with arms wide open, calling you in love and mercy to be saved.

📜 Bible Verses Related to the Song (पहले हिंदी फिर अंग्रेज़ी में):

1. मत्ती 11:28 “हे सब परिश्रम करने वालों और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूंगा।” Matthew 11:28 "Come to me, all you who are weary and burdened, and I will give you rest." 2. प्रकाशितवाक्य 3:20 “देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर द्वार खोलेगा, तो मैं उसके पास भीतर आकर उसके साथ भोजन करूंगा और वह मेरे साथ।” Revelation 3:20 "Here I am! I stand at the door and knock. If anyone hears my voice and opens the door, I will come in and eat with that person, and they with me." 3. यशायाह 55:6 “यहोवा को तब तक ढूँढ़ो जब तक वह मिलता है; उसके निकट आओ जब तक वह पास है।” Isaiah 55:6 "Seek the Lord while he may be found; call on him while he is near." 4. यूहन्ना 14:6 “यीशु ने उससे कहा, 'मार्ग, सत्य और जीवन मैं ही हूँ; बिना मेरे कोई पिता के पास नहीं आता।” John 14:6 Jesus answered, "I am the way and the truth and the life. No one comes to the Father except through me."

Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon