Mukti Dilaye Yeshu Naam Song Lyrics
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics
मुक्ति दिलाये यीशु नाम,
शांति दिलाये यीशु नाम
चरणी में तूने जन्म लिया यीशु,
सूली पर किया बलिदान.....
यीशु दया का बहता सागर,
यीशु है दाता महान...
क्रूस पर अपना खून बहाया
सारा चुकाया दाम.....
क्रूस पर ही यीशु विजय हुआ है
देने को अनंत जीवन दान.....
बादलों के साथ यीशु दूल्हा राजा आएगा
कन्या को लेने साथ.......
हम पर भी यीशु कृपा करना,
हम है पापी नादान.....
बोलो नाम नाम बोलो नाम
बोलो नाम नाम नाम यीशु नाम
Mukti dilaye Yeshu naam,
Shaanti dilaye Yeshu naam
Charni mein tune janm liya Yeshu,
Sooli par kiya balidan...
Yeshu daya ka bahta saagar,
Yeshu hai daata mahaan...
Kroos par apna khoon bahaaya,
Saara chukaya daam...
Kroos par hi Yeshu vijay hua hai,
Dene ko anant jeevan daan...
Baadalon ke saath Yeshu dulha raja aayega,
Kanya ko lene saath...
Hum par bhi Yeshu kripa karna,
Hum hain paapi nadaan...
Bolo naam naam bolo naam,
Bolo naam naam naam Yeshu naam
Song Releted Bible Verse:-
लूका - अध्याय 1:26 - 38
26.छठवें महीने में परमेश्वर की ओर से जिब्राईल स्वर्गदूत गलील के नासरत नगर में एक कुंवारी के पास भेजा गया।
27.जिस की मंगनी यूसुफ नाम दाऊद के घराने के एक पुरूष से हुई थी: उस कुंवारी का नाम मरियम था।
28.और स्वर्गदूत ने उसके पास भीतर आकर कहा; आनन्द और जय तेरी हो, जिस पर ईश्वर का अनुग्रह हुआ है, प्रभु तेरे साथ है।
29.वह उस वचन से बहुत घबरा गई, और सोचने लगी, कि यह किस प्रकार का अभिवादन है?
30.स्वर्गदूत ने उस से कहा, हे मरियम; भयभीत न हो, क्योंकि परमेश्वर का अनुग्रह तुझ पर हुआ है।
31.और देख, तू गर्भवती होगी, और तेरे एक पुत्र उत्पन्न होगा; तू उसका नाम यीशु रखना।
32.वह महान होगा; और परमप्रधान का पुत्र कहलाएगा; और प्रभु परमेश्वर उसके पिता दाऊद का सिंहासन उस को देगा।
33.और वह याकूब के घराने पर सदा राज्य करेगा; और उसके राज्य का अन्त न होगा।
34.मरियम ने स्वर्गदूत से कहा, यह क्योंकर होगा? मैं तो पुरूष को जानती ही नहीं।
35.स्वर्गदूत ने उस को उत्तर दिया; कि पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा, और परमप्रधान की सामर्थ तुझ पर छाया करेगी इसलिये वह पवित्र जो उत्पन्न होनेवाला है, परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा।
36.और देख, और तेरी कुटुम्बिनी इलीशिबा के भी बुढ़ापे में पुत्र होनेवाला है, यह उसका, जो बांझ कहलाती थी छठवां महीना है।
37.क्योंकि जो वचन परमेश्वर की ओर से होता है वह प्रभावरिहत नहीं होता।
38.मरियम ने कहा, देख, मैं प्रभु की दासी हूं, मुझे तेरे वचन के अनुसार हो: तब स्वर्गदूत उसके पास से चला गया॥
Hindi Aaradhana Lyrics
1 comments:
Click here for commentsBeautiful Song
Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon