Tujhe Dhanya Kehte Rahe Hum || Lyrics

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics


तुझे धन्य कहते रहे हम जब तक ये जीवन रहे आवाज़ देते रहे हम तेरा नाम ऊँचा रहे ऊँचे सिखर पर्वतों के करते है तुझको नमन नदियों में बहता हुआ जल गता है तेरा भजन चिड़ियों की धुन में बसी है महिमा की बातें तेरी चरों दिशाओं में यीशु फैली है चाहता तेरी ये आसमा और ये ज़मी तेरा ही बस नाम ले चलती पवन थक जाये तो बाहें तेरी थाम ले फूलों में तेरी महक है कलियों में तेरी हंसी हरएक मानव में यीशु तेरी ही सांसे बसी हर रात को चाँद तारें तेरी ही बातें करे सूरज की मदहोश किरणें तेरी चमक से डरे तूफान भी बरसात भी कहना तेरा मानते तूने रचा ये सारा जहाँ हम तुझको खुदा मानते धन्य कहते रहे तुझे धन्य कहते रहे आवाज़ देते रहे हम तेरा नाम ऊँचा रहे
Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon