Dhanyabali Dhanyabali Song Lyrics - By Father S J Berchmans

चित्र
धन्यबलि गीत – यीशु आराधना Chorus: धन्यबलि, धन्यबलि, धन्य प्रभु तुझे मिलें, भोर को ही आनंद है, अब्बा तेरे चरणों तले – 2 Dhanyabali, Dhanyabali, Dhanya Prabhu tujhe milein, Bhor ko hi aanand hai, Abba tere charanon tale – 2 Verse 1: कल के दुःख सारे, आज मैं भूल गया – 2 आई है शान्ति अभी, जो रहता है दिल में सदा – 2 कोटि-कोटि धन्य डैडी – 3 Kal ke dukh saare, aaj main bhool gaya – 2 Aayi hai shaanti abhi, jo rehta hai dil mein sada – 2 Koti-koti dhanya Daddy – 3 Verse 2: रात भर संभाला है, और दिया नया दिन – 2 प्रेमी है मेरे प्रभु, आज तुझ में रहूं मैं मगन – 2 कोटि-कोटि धन्य डैडी – 3 Raat bhar sambhala hai, aur diya naya din – 2 Premi hai mere Prabhu, aaj tujh mein rahun main magan – 2 Koti-koti dhanya Daddy – 3 Verse 3: सेवा की राहों में, तू ने दिया है उमंग – 2 जी जान से करने सेवा, जीवन में सामर्थ दिया – 2 कोटि-कोटि धन्य डैडी – 3 Seva ki raahon mein, tu ne diya hai umang – 2 Jee jaan se karne seva, jeevan mein saamarth diya – 2 Koti-koti dhanya Daddy – 3 ...

Yeshu Aa Ghar Dil Mein Tu Bana - Lyrics

Yeshu Aa Ghar Dil Mein Tu Bana Song Lyrics 

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics

यीशु आ घर दिल में तू बना दिल मेरा सुना तेरे बिना दुनिया में सच्ची ख़ुशी नहीं मुश्किल में मेरी है ज़िन्दगी बेचैन दिल की पुकार है तुझ बिन ये जीवन लाचार है तुझसे प्रभु मुझको आस है तुझमे तो प्यार ही प्यार है तुझ बीन भलाई मेरी नहीं प्रभु तेरे जैसा कोई नहीं जीवन की हालत पे रो पडू तू ही बता यीशु क्या करू दुनिया की ख़ुशियाँ ग़म से भरी धोखा ही धोखा है हर कहीं ठोकरे अब मैं न खाऊँगा दुनियाँ में दिल न लगाऊँगा तुझसे अलग ज़िन्दगी नहीं तुझमे है जीवन की हर ख़ुशी अब मैं न जीवन गवाऊँगा तेरे लिए ही मैं जीऊँगा जो भी खोया तुझमे मैं पाउँगा तुझमे मैं आनंद मनाऊँगा

Song Releted Bible Verse:-

2 Corinthians - Chapter 6 16.And what agreement hath the temple of God with idols? for ye are the temple of the living God; as God hath said, I will dwell in them, and walk in them; and I will be their God, and they shall be my people. 17.Wherefore come out from among them, and be ye separate, saith the Lord, and touch not the unclean thing; and I will receive you, 18.And will be a Father unto you, and ye shall be my sons and daughters, saith the Lord Almighty. 2 कुरिन्थियों - अध्याय 6 16.और मूरतों के साथ परमेश्वर के मन्दिर का क्या सम्बन्ध? क्योंकि हम तो जीवते परमेश्वर का मन्दिर हैं; जैसा परमेश्वर ने कहा है कि मैं उन में बसूंगा और उन में चला फिरा करूंगा; और मैं उन का परमेश्वर हूंगा, और वे मेरे लोग होंगे। 17.इसलिये प्रभु कहता है, कि उन के बीच में से निकलो और अलग रहो; और अशुद्ध वस्तु को मत छूओ, तो मैं तुम्हें ग्रहण करूंगा। 18.और तुम्हारा पिता हूंगा, और तुम मेरे बेटे और बेटियां होगे: यह सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर का वचन है॥

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Wo Khuda Hai, Wo Mere Sath Sada Rehta Hai - Lyrics

Tu Jo Chhu Jaye Lyrics || Ernest Mall

Zinda Hai Zinda Hai Yeshu Lyrics || Ankur Masih