Dhanyabali Dhanyabali Song Lyrics - By Father S J Berchmans

चित्र
धन्यबलि गीत – यीशु आराधना Chorus: धन्यबलि, धन्यबलि, धन्य प्रभु तुझे मिलें, भोर को ही आनंद है, अब्बा तेरे चरणों तले – 2 Dhanyabali, Dhanyabali, Dhanya Prabhu tujhe milein, Bhor ko hi aanand hai, Abba tere charanon tale – 2 Verse 1: कल के दुःख सारे, आज मैं भूल गया – 2 आई है शान्ति अभी, जो रहता है दिल में सदा – 2 कोटि-कोटि धन्य डैडी – 3 Kal ke dukh saare, aaj main bhool gaya – 2 Aayi hai shaanti abhi, jo rehta hai dil mein sada – 2 Koti-koti dhanya Daddy – 3 Verse 2: रात भर संभाला है, और दिया नया दिन – 2 प्रेमी है मेरे प्रभु, आज तुझ में रहूं मैं मगन – 2 कोटि-कोटि धन्य डैडी – 3 Raat bhar sambhala hai, aur diya naya din – 2 Premi hai mere Prabhu, aaj tujh mein rahun main magan – 2 Koti-koti dhanya Daddy – 3 Verse 3: सेवा की राहों में, तू ने दिया है उमंग – 2 जी जान से करने सेवा, जीवन में सामर्थ दिया – 2 कोटि-कोटि धन्य डैडी – 3 Seva ki raahon mein, tu ne diya hai umang – 2 Jee jaan se karne seva, jeevan mein saamarth diya – 2 Koti-koti dhanya Daddy – 3 ...

Milkar Hum Sab Yeshu Ki Stuti Kare - LYRICS

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics

मिलकर हम सब यीशु की स्तुति करे रूह में गा गा के क्योकि तू है प्रभु हम सब मिलकर यीशु की स्तुति करे रूह में गा गा के क्योकि तू है प्रभु सारे मिलके नाचेंगे अब डफली भी बजायेंगे सब ऊँचे सुर में गाते हुए येशुआ बिना भी बजायेंगे हम नरसिंगा भी फूकेंगे हम तेरा नाम लेते हुए येशुआ येशुआ ऐस आई टेक योर होली नेम दी एंजल्स बाउ एंड सींग येशुआ येशुआ योर मैजेस्टी सो ग्रेट इन योर होलीनेस ऑफ योर ब्यूटी यू रेन तेरे लिए प्रभु हम झांझ बजाते है तेरे सिंहासन के आगे झुक जाते है ये जीवन तेरे चरणों में अर्पण है सबकुछ भूल के पुकारे तुझे स्तुति प्रशंसा की बलि हम लाये है तुझको रिझाने तेरे घर आये है तेरे आंगन में आनंद ही आनंद है सबकुछ भूल के पुकारे तुझे
Psalm 150 1.Praise ye the LORD. Praise God in his sanctuary: praise him in the firmament of his power. 2.Praise him for his mighty acts: praise him according to his excellent greatness. 3.Praise him with the sound of the trumpet: praise him with the psaltery and harp. 4.Praise him with the timbrel and dance: praise him with stringed instruments and organs. 5.Praise him upon the loud cymbals: praise him upon the high sounding cymbals. 6.Let every thing that hath breath praise the LORD. Praise ye the LORD. भजन संहिता - अध्याय 150 1.याह की स्तुति करो! ईश्वर के पवित्रस्थान में उसकी स्तुति करो; उसकी सामर्थ्य से भरे हुए आकाशमण्डल में उसी की स्तुति करो! 2.उसके पराक्रम के कामों के कारण उसकी स्तुति करो; उसकी अत्यन्त बड़ाई के अनुसार उसकी स्तुति करो! 3.नरसिंगा फूंकते हुए उसकी स्तुति करो; सारंगी और वीणा बजाते हुए उसकी स्तुति करो! 4.डफ बजाते और नाचते हुए उसकी स्तुति करो; तार वाले बाजे और बांसुली बजाते हुए उसकी स्तुति करो! 5.ऊंचे शब्द वाली झांझ बजाते हुए उसकी स्तुति करो; आनन्द के महाशब्द वाली झांझ बजाते हुए उसकी स्तुति करो! 6.जितने प्राणी हैं सब के सब याह की स्तुति करें! याह की स्तुति करो!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Wo Khuda Hai, Wo Mere Sath Sada Rehta Hai - Lyrics

Tu Jo Chhu Jaye Lyrics || Ernest Mall

Zinda Hai Zinda Hai Yeshu Lyrics || Ankur Masih