Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics
अये मेरे दिल तू उसे याद कर
हर गम में उससे फ़रियाद कर
वो सुनता है जो बोलोगे
वो देता है जो मांगोगे
उससे मांग और जीवन
आवाद कर
गम को शुकुन और दर्द से राहत
बेचैन दिल को भी चैन देता वही है
सूरज को रौषनी चंदा को चांदनी
तारों को प्यारी सी रैन देता वही है
ये इंसा तो नादां है
मगर वो तो मेहरबां है
यूँ अपनी जीवन को ना बर्बाद कर
उसकी पनाहों में आके दुनियाँ हंसी लगे
उसका ही लेकर के नाम बन जाये हर काम
मौसम को ताज़गी फूलों को खुशबु
विश्वास मन को मिले सुबह और शाम
वो दाता है तो बन्दे हम
वो रौशनी है अंधे हम
खुद को अँधेरे जग से
आज़ाद कर
Bible Verse :-
Psalm 103
1.Bless the LORD, O my soul: and all that is within me, bless his holy name.
2.Bless the LORD, O my soul, and forget not all his benefits:
3.Who forgiveth all thine iniquities; who healeth all thy diseases;
4.Who redeemeth thy life from destruction; who crowneth thee with lovingkindness and tender mercies;
5.Who satisfieth thy mouth with good things; so that thy youth is renewed like the eagle's.
भजन संहिता - अध्याय 103
1.हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह; और जो कुछ मुझ में है, वह उसके पवित्र नाम को धन्य कहे!
2.हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह, और उसके किसी उपकार को न भूलना।
3.वही तो तेरे सब अधर्म को क्षमा करता, और तेरे सब रोगों को चंगा करता है,
4.वही तो तेरे प्राण को नाश होने से बचा लेता है, और तेरे सिर पर करूणा और दया का मुकुट बान्धता है,
5.वही तो तेरी लालसा को उत्तम पदार्थों से तृप्त करता है, जिस से तेरी जवानी उकाब की नाईं नई हो जाती है॥
Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon