Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics
खुल जाएगी किताबें
जब भी हिसाब होगा,
इन्साफ का तराज़ु
यीशु के हाथ होगा - 2
1. जो भी तू कर रहा है
यीशु वो देखता है - 2
हर पल का तुझको इन्सान
देना हिसाब होगा
2. आजा अभी भी मुड़कर
यीशु बुला रहा है - 2
वरना ये याद करले
तेरा ही नाश होगा
Bible Verse :-
2 Corinthians - Chapter 5
7.(For we walk by faith, not by sight:)
8.We are confident, I say, and willing rather to be absent from the body, and to be present with the Lord.
9.Wherefore we labour, that, whether present or absent, we may be accepted of him.
10.For we must all appear before the judgment seat of Christ; that every one may receive the things done in his body, according to that he hath done, whether it be good or bad.
2 कुरिन्थियों - अध्याय 5
7.क्योंकि हम रूप को देखकर नहीं, पर विश्वास से चलते हैं।
8.इसलिये हम ढाढ़स बान्धे रहते हैं, और देह से अलग होकर प्रभु के साथ रहना और भी उत्तम समझते हैं।
9.इस कारण हमारे मन की उमंग यह है, कि चाहे साथ रहें, चाहे अलग रहें पर हम उसे भाते रहें।
10.क्योंकि अवश्य है, कि हम सब का हाल मसीह के न्याय आसन के साम्हने खुल जाए, कि हर एक व्यक्ति अपने अपने भले बुरे कामों का बदला जो उस ने देह के द्वारा किए हों पाए॥
Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon