Dhanyabali Dhanyabali Song Lyrics - By Father S J Berchmans

चित्र
धन्यबलि गीत – यीशु आराधना Chorus: धन्यबलि, धन्यबलि, धन्य प्रभु तुझे मिलें, भोर को ही आनंद है, अब्बा तेरे चरणों तले – 2 Dhanyabali, Dhanyabali, Dhanya Prabhu tujhe milein, Bhor ko hi aanand hai, Abba tere charanon tale – 2 Verse 1: कल के दुःख सारे, आज मैं भूल गया – 2 आई है शान्ति अभी, जो रहता है दिल में सदा – 2 कोटि-कोटि धन्य डैडी – 3 Kal ke dukh saare, aaj main bhool gaya – 2 Aayi hai shaanti abhi, jo rehta hai dil mein sada – 2 Koti-koti dhanya Daddy – 3 Verse 2: रात भर संभाला है, और दिया नया दिन – 2 प्रेमी है मेरे प्रभु, आज तुझ में रहूं मैं मगन – 2 कोटि-कोटि धन्य डैडी – 3 Raat bhar sambhala hai, aur diya naya din – 2 Premi hai mere Prabhu, aaj tujh mein rahun main magan – 2 Koti-koti dhanya Daddy – 3 Verse 3: सेवा की राहों में, तू ने दिया है उमंग – 2 जी जान से करने सेवा, जीवन में सामर्थ दिया – 2 कोटि-कोटि धन्य डैडी – 3 Seva ki raahon mein, tu ne diya hai umang – 2 Jee jaan se karne seva, jeevan mein saamarth diya – 2 Koti-koti dhanya Daddy – 3 ...

YESHU TERA NAAM HAI KITNA SUNDAR - LYRICS

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics
यीशु तेरा नाम है कितना सुंदर
यीशु तेरा नाम है कितना पावन

तुझ मे मिली है हमको क्षमा
तुझ मे मिला है नया जीवन

तुझ मे मिली है हमको कृपा
तुझ मे हुए है हम पावन

तुझ मे मिली है हमको शिफा
तुझ मे मिला है अनंत जीवन


इफिसियों - अध्याय 2 : 11 - 19
11 इस कारण स्मरण करो, कि तुम जो शारीरिक रीति से अन्यजाति हो, (और जो लोग शरीर में हाथ के किए हुए खतने से खतना वाले कहलाते हैं, वे तुम को खतना रहित कहते हैं)। 
12 तुम लोग उस समय मसीह से अलग और इस्त्राएल की प्रजा के पद से अलग किए हुए, और प्रतिज्ञा की वाचाओं के भागी न थे, और आशाहीन और जगत में ईश्वर रहित थे। 
13 पर अब तो मसीह यीशु में तुम जो पहिले दूर थे, मसीह के लोहू के द्वारा निकट हो गए हो। 
14 क्योंकि वही हमारा मेल है, जिस ने दोनों को एक कर लिया: और अलग करने वाली दीवार को जो बीच में थी, ढा दिया। 
15 और अपने शरीर में बैर अर्थात वह व्यवस्था जिस की आज्ञाएं विधियों की रीति पर थीं, मिटा दिया, कि दोनों से अपने में एक नया मनुष्य उत्पन्न करके मेल करा दे। 
16 और क्रूस पर बैर को नाश करके इस के द्वारा दानों को एक देह बनाकर परमेश्वर से मिलाए। 
17 और उस ने आकर तुम्हें जो दूर थे, और उन्हें जो निकट थे, दानों को मेल-मिलाप का सुसमाचार सुनाया। 
18 क्योंकि उस ही के द्वारा हम दोनों की एक आत्मा में पिता के पास पंहुच होती है। 
19 इसलिये तुम अब विदेशी और मुसाफिर नहीं रहे, परन्तु पवित्र लोगों के संगी स्वदेशी और परमेश्वर के घराने के हो गए। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Wo Khuda Hai, Wo Mere Sath Sada Rehta Hai - Lyrics

Tu Jo Chhu Jaye Lyrics || Ernest Mall

Zinda Hai Zinda Hai Yeshu Lyrics || Ankur Masih