Yeshu Tere Kareeb Aane Se Song Lyrics - Mark Tribhuvan Song

जीवित परमेश्वरप की आराधना
ज़िन्दगी भर मैं करता रहूँगा
नया जीवन दिया यीशु
उस प्यार को कैसे भूलू
Verse. 1
कहा जाऊँ किधर जाऊँ
हर स्थान में विराज है
यीशु नाम में मेरा मुक्ति है
यीशु नाम में मेरा शांति है
मेरा जीवन का सोता है तू
सारे पृथ्वी का माली है तू
Verse. 2
मेरे सारे गुनाहों को
अपना क्रूस पर वो ले लिया
अपना लहू बहा के यीशु
मुझे शुद्ध और पवित्र कर दिया
मैं कभी ना तुझे त्यागूँगा
मैं कभी ना तुझे भूलूँगा
Chorus:-
Jivit Parmeshwar Ki Aaradhanaभजन संहिता - अध्याय 146
1. याह की स्तुति करो। हे मेरे मन यहोवा की स्तुति कर!
2.मैं जीवन भर यहोवा की स्तुति करता रहूंगा; जब तक मैं बना रहूंगा, तब तक मैं अपने परमेश्वर का भजन गाता रहूंगा ॥
Psalm 146
1.Praise ye the LORD. Praise the LORD, O my soul.
2.While I live will I praise the LORD: I will sing praises unto my God while I have any being.
Song With Lyrics
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank You For Beautiful Comment
God Bless You