Ho Lenge Hum Yeshu Ke Sang Song LYRICS

Ho Lenge Hum Yeshu Ke Sang Song Lyrics 


Chorus :
हो लेंगे हम यीशु के संग  
जीसने दिया है पापों से मुक्ती 
धन्य हो उसका नाम

Verse: 1.
जीवन की रोटी यीशु हि है-2 
जो उसको खायेगा 
वो तो कभी ना मरेगा

Verse: 2. 
मार्ग, सत्य, जीवन यीशु हि है 
जो उस पर विश्वास करेगा 
अनंत जीवन वो पायेगा

Chorus : 
Ho Lenge Hum Yeshu Ke Sa
Jisne Diya Hai Papon Se Mukti
Dhanya Ho Uska Naam

Verse : 1.
Jivan Ki Roti Yeshu Hi Hai 
Jo Usko Khayega 
Wo To kabhi Na Marega

Verse : 2.
Marg, Satya, Jivan Yeshu Hi Hai
Jo Uspar Vishwas Karega 
Anant Jivan Wo Payega

📖 बाइबल वचन (हिंदी में)


1. यीशु ने पापों से मुक्त किया


रोमियों 6:23
"पाप की मजदूरी तो मृत्यु है, परन्तु परमेश्वर का वरदान हमारे प्रभु यीशु मसीह में अनन्त जीवन है।"

इफिसियों 1:7
"जिस में हमें उसके लहू के द्वारा छुटकारा, अर्थात अपराधों की क्षमा, उसके अनुग्रह के धन के अनुसार मिला।"

2. जीवन की रोटी यीशु ही है


यूहन्ना 6:35
"यीशु ने उनसे कहा, ‘जीवन की रोटी मैं हूँ; जो मेरे पास आता है वह कभी भूखा न होगा; और जो मुझ पर विश्वास करता है वह कभी प्यासा न होगा।’"

यूहन्ना 6:51
"मैं स्वर्ग से उतरी हुई जीवित रोटी हूँ; यदि कोई इस रोटी में से खाएगा, तो वह सर्वदा जीवित रहेगा।"

3. जो यीशु को खाएगा, वह कभी न मरेगा


यूहन्ना 6:50
"यह वह रोटी है जो स्वर्ग से उतरती है कि मनुष्य उस में से खाकर न मरे।"

4. मार्ग, सत्य और जीवन यीशु ही है


यूहन्ना 14:6
"यीशु ने उससे कहा, 'मार्ग, और सत्य, और जीवन मैं ही हूँ; बिना मेरे कोई पिता के पास नहीं आता।’"

5. जो यीशु पर विश्वास करेगा, अनंत जीवन पाएगा

यूहन्ना 3:16
"क्योंकि परमेश्वर ने संसार से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।"

यूहन्ना 6:47
"मैं तुम से सच सच कहता हूँ, जो विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है।"

📖 Bible Verses (In English)


1. Jesus has freed us from sins


Romans 6:23
"For the wages of sin is death, but the gift of God is eternal life in Christ Jesus our Lord."

Ephesians 1:7
"In Him we have redemption through His blood, the forgiveness of sins, in accordance with the riches of God’s grace."

2. Jesus is the Bread of Life


John 6:35
"Then Jesus declared, 'I am the bread of life. Whoever comes to me will never go hungry, and whoever believes in me will never be thirsty.'"

John 6:51
"I am the living bread that came down from heaven. Whoever eats this bread will live forever."

3. He who eats of Him will never die


John 6:50
"This is the bread that comes down from heaven, so that one may eat of it and not die."

4. Jesus is the Way, the Truth, and the Life


John 14:6
"Jesus answered, 'I am the way and the truth and the life. No one comes to the Father except through me.'"

5. Whoever believes in Him will have eternal life


John 3:16
"For God so loved the world that He gave His one and only Son, that whoever believes in Him shall not perish but have eternal life."

John 6:47
"Very truly I tell you, the one who believes has eternal life."


Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon