Yeshu Tere Kareeb Aane Se Song Lyrics - Mark Tribhuvan Song

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics Original Song By:- Mark Tribhuvan यीशु तेरे करीब आने से, जिंदगी मेरी बदल गई – x2 यीशु तेरे छूने से, जिंदगी मेरी संवर गई तूने मुझे है बचाया, तूने मुझे सहलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 मैं जो पापों में डूबा हुआ था, और जो तुझसे दूर हुआ था – x2 तूने मुझे है छुड़ाया, अपनी राह पर चलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 यीशु ने ऐसा प्रेम किया, मुझको अपना बेटा बनाया – x2 अपना लहू बहाया, जीवन नया दिलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 Yeshu tere kareeb aane se, Zindagi meri badal gayi – x2 Yeshu tere chhoone se, Zindagi meri sanwar gayi Tune mujhe hai bachaya, Tune mujhe sehalaya – x2 Main dhanyavaad karta rahunga, Yeshu dhanyavaad karta rahunga Dhanyavaad, dhanyavaad, Dhanyavaad, dhanyavaad – x2 Main jo paapon mein dooba hua tha,...

Apna Bojh Prabhu Par Daal Song Lyrics

Apna Bojh Prabhu Par Daal Song Lyrics 

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics


Chorus:-
अपना बोझ प्रभु पर डाल
कभी न घबराना।
तेरा आदर मान लेगा
आश्चर्य कर्म करेगा -2

Verse. 1
भक्तों को वह भूलेगा नहीं
हमेशा उनको सम्भालेगा -2

Versr. 2
तारणहारा हमारी शरण,
छाये में लेकर चलता है -2

Verse. 3
माता पिता यदि छोड़ भी दे
वह तो गले लगायेगा -2

Versr. 4
प्रभु हमारे साथ रहे,
सामना कौन कर पाएगा -2

Verse. 5
पूरा समर्पण उसको करें,
वही सब कुछ देखेगा -2

बोझ प्रभु पर डाल दिया है
अब क्यों घबराना
वो ही आदर मान लेगा
आश्चर्य कर्म करेगा -2

Chorus:-
Apna Bojh Prabhu Par Daal
Kabhi Na Ghabrana
Tera Aadar Man Lega
Aashcharya Karm Karega

Verse. 1
Bhakton Ko Wah Bhulega Nahi
Humesha Unko Sambhalega -2

Verse. 2
Taranhara Humari Sharan
Chhaye Mein Lekar Chalta Hai -2

Verse. 3
Mata Pita Yadi Chhod Bhi De
Wah To Gale Lagayega -2

Verse. 4
Prabhu Humare Sath Rahe
Samna Kon Kar Payega -2

Verse. 5
Pura Samrpan Usko Karen
Wohi Sabkuch Dekhega -2
Bojh Prabhu Par Daal Diya Hai
Ab Kyun Ghabrana
Wohi Aadar Man Lega
Aashcharya Karm Karega -2


Song Releted Bible Verse:- चिंता से छुटकारा पाने के लिए इन वचनों को पढ़ें।

Psalms 55:22
भजन संहिता 55:22
[22] अपना बोझ यहोवा पर डाल दे वह तुझे सम्भालेगा; वह धर्मी को कभी टलने न देगा।

भजन संहिता 37:3-6
[3] यहोवा पर भरोसा रख, और भला कर; देश में बसा रह, और सच्‍चाई में मन लगाए रह।

[4] यहोवा को अपने सुख का मूल जान, और वह तेरे मनोरथों को पूरा करेगा।

[5] अपने मार्ग की चिन्ता यहोवा पर छोड़; और उस पर भरोसा रख, वही पूरा करेगा।

[6] वह तेरा धर्म ज्योति के समान, और तेरा न्याय दोपहर के उजियाले के समान प्रगट करेगा।

Matthew 6:31-34
मत्ती 6:31-34
[31] “इसलिये तुम चिन्ता करके यह न कहना कि हम क्या खाएँगे, या क्या पीएँगे, या क्या पहिनेंगे।

[32] क्योंकि अन्यजातीयइन सब वस्तुओं की खोज में रहते हैं, पर तुम्हारा स्वर्गीय पिता जानता है कि तुम्हें इन सब वस्तुओं की आवश्यकता है।

[33] इसलिये पहले तुम परमेश्‍वर के राज्य और उसके धर्म की खोज करो तो ये सब वस्तुएँ भी तुम्हें मिल जाएँगी।

[34] अत: कल की चिन्ता न करो, क्योंकि कल का दिन अपनी चिन्ता आप कर लेगा; आज के लिये आज ही का दु:ख बहुत है।
Matthew 11:28-30
मत्ती 11:28-30
[28] “हे सब परिश्रम करनेवालो और बोझ से दबे हुए लोगो, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूँगा।

[29] मेरा जूआ अपने ऊपर उठा लो, और मुझ से सीखो;क्योंकि मैं नम्र और मन में दीन हूँ :और तुम अपने मन में विश्राम पाओगे।

[30] क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हल्का है।”

Philippines 4:4-7
फिलिप्पियों 4:4-7
[4] प्रभु में सदा आनन्दित रहो; मैं फिर कहता हूँ, आनन्दित रहो।

[5] तुम्हारी कोमलता सब मनुष्यों पर प्रगट हो। प्रभु निकट है।

[6] किसी भी बात की चिन्ता मत करो; परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और विनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्‍वर के सम्मुख उपस्थित किए जाएँ।

[7] तब परमेश्‍वर की शान्ति, जो सारी समझ से परे है, तुम्हारे हृदय और तुम्हारे विचारों को मसीह यीशु में सुरिक्षत रखेगी।

1 Peter 5:6-11
1 पतरस 5:6-11
[6] इसलिये परमेश्‍वर के बलवन्त हाथ के नीचे दीनता से रहो, जिस से वह तुम्हें उचित समय पर बढ़ाए।

[7] अपनी सारी चिन्ता उसी पर डाल दो, क्योंकि उसको तुम्हारा ध्यान है।

[8] सचेत हो, और जागते रहो; क्योंकि तुम्हारा विरोधी शैतानगर्जनेवाले सिंह के समान इस खोज में रहता है कि किस को फाड़ खाए।

[9] विश्‍वास में दृढ़ होकर, और यह जानकर उसका सामना करो कि तुम्हारे भाई जो संसार में हैं ऐसे ही दु:ख सह रहे हैं।

[10] अब परमेश्‍वर जो सारे अनुग्रह का दाता है, जिसने तुम्हें मसीह में अपनी अनन्त महिमा के लिये बुलाया, तुम्हारे थोड़ी देर तक दु:ख उठाने के बाद आप ही तुम्हें सिद्ध और स्थिर और बलवन्त करेगा।

[11] उसी का साम्राज्य युगानुयुग रहे। आमीन।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Wo Khuda Hai, Wo Mere Sath Sada Rehta Hai - Lyrics

Tu Jo Chhu Jaye Lyrics || Ernest Mall

Zinda Hai Zinda Hai Yeshu Lyrics || Ankur Masih