Jo Sath Kabhi Na Tute Wo Sath Hai Yeshu Ka Song Lyrics
Beautiful Jesus Hindi Song LyricsChorus:-
जो साथ कभी ना टूटे
वो साथ है यीशु का
वो साथ है यीशु का
जो रिश्ता है लहू का
वो है मेरे यीशु का
वो है मेरे यीशु का
वो साथ है यीशु का
जो साथ कभी ना टूटे
Verse. 1
मेरे लिए यीशु ने
अपना लहू बहाया
अपना लहू बहाया
जिसने दी मेरे लिए जान
वो मेरा है मसीहा
वो मेरा है मसीहा
वो साथ है यीशु का
जो साथ कभी ना टूटे
Verse. 2
खरीदा है उसने मुझको
लहू का मोल देकर
लहू मोल देकर
उस लहू का उसने मुझसे
एक रिश्ता है ये जोड़ा
वो साथ है यीशु का
जो साथ कभी ना टूटे
Chorus:-
Jo Sath Kabhi Tute
Wo Sath Hai Yeshu Ka
Wo Sath Hai Yeshu Ka
Jo Rishta Hai Lahu Ka
Wo Hai Mere Yeshu Ka
Wo Hai Mere Yeshu Ka
Wo Sath Hai Yeshu Ka
Jo Sath Kabhi Na Tute
Verse. 1
Mere Liye Yeshu Ne
Apna Lahu Bahaya
Apna Lahu Bahaya
Jisne Di Mere Liye Jaan
Wo Mera Hai Masiha
Wo Hai Mere Masiha
Wo Sath Hai Yeshu Ka
Jo Sath Kabhi Na Tute
Verse. 2
Kharida Hai Usne Mujhko
Lahu Ka Mol Dekar
Lahu Ka Mol Dekar
Us Ka Usne Mujhe
Ek Risha Hai Ye Joda
Ek Rishta Hai Ye Joda
Wo Sath Hai Yeshu Ka
Jo Sath Kabhi Na Tute
Song Releted Bible Verse:- Ephesians 2:13-19
इफिसियों 2:13-19[13] पर अब मसीह यीशु में तुम जो पहले दूर थे, मसीह के लहू के द्वारा निकट हो गए हो।
[14] क्योंकि वही हमारा मेल है जिसने दोनों को एक कर लिया और अलग करनेवाली दीवार को जो बीच में थी ढा दिया,
[15] और अपने शरीर में बैर अर्थात् वह व्यवस्था जिसकी आज्ञाएँ विधियों की रीति पर थीं, मिटा दिया कि दोनों से अपने में एक नया मनुष्य उत्पन्न कर के मेल करा दे,
[16] और क्रूस पर बैर को नाश करके इसके द्वारा दोनों को एक देह बनाकर परमेश्वर से मिलाए।
[17] उसने आकर तुम्हें जो दूर थे और उन्हें जो निकट थे, दोनों को मेलमिलाप का सुसमाचार सुनाया।
[18] क्योंकि उसी के द्वारा हम दोनों की एक आत्मा में पिता के पास पहुँच होती है।
[19] इसलिये तुम अब विदेशी और मुसाफिर नहीं रहे, परन्तु पवित्र लोगों के संगी स्वदेशी और परमेश्वर के घराने के हो गए।
Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon