Tu Mera Humsafar | Hindi Christian Song Lyrics
1) गीत के पूरे बोल (हिंदी)
तू मेरा हमसफ़र
तू जब से मेरी जिंदगी में आया सब कुछ बदल गया
तेरी महिमा की कल्पना तेरे हाथों का आसरा कोई न समझ सका
तू मेरी चट्टान है तू मेरा विश्वास है
तू जब से मेरी जिंदगी में आया जीवन सुमन खिला
तेरी मोहब्बत की कल्पना मेरे इस गीत की आराधना कोई न समझ सका
मैं प्रभु मेरे यीशु
तू आया तो मेरा जीवन खिला
तू आया तो मुझे तो सब कुछ मिला
मेरे इस जीवन की एक तमन्ना तेरे उस क्रूस की पवित्रता कोई ना समझ सका
2) Geet ke Poore Bol (Roman Hindi)
Tu mera humsafar
Tu jab se meri zindagi mein aaya Sab kuchh badal gaya
Teri mahima ki kalpana Tere haathon ka aasra Koi na samajh saka
Tu meri chattaan hai Tu mera vishwas hai
Tu jab se meri zindagi mein aaya Jeevan suman khila
Teri mohabbat ki kalpana Mere is geet ki aaradhna Koi na samajh saka
Main Prabhu Mere Yeshu
Tu aaya to mera jeevan khila
Tu aaya to mujhe to sab kuch mila
Mere is jeevan ki ek tamanna Tere us kruus ki pavitrata Koi na samajh saka
3) गीत का व्याख्या (हिंदी)
यह गीत प्रभु यीशु के उस अद्भुत कार्य को प्रकट करता है, जब वह हमारे जीवन में आते हैं तो सब कुछ बदल जाता है। उनकी उपस्थिति जीवन में शांति, आनंद और नई आशा लाती है। गीत में प्रभु को “हमसफ़र” कहा गया है, जो हर परिस्थिति में हमारे साथ चलता है। वह हमारी चट्टान और विश्वास का आधार है। उनके प्रेम और क्रूस की पवित्रता को कोई मनुष्य पूरी तरह समझ नहीं सकता। यह गीत विश्वासियों को यह याद दिलाता है कि प्रभु में ही जीवन का असली अर्थ और परिपूर्णता है।
4) Song Explanation (English)
This song beautifully describes the transformation that happens when Jesus enters our lives. His presence brings peace, joy, and a new hope. The lyrics portray Jesus as our “Companion” (Humsafar) who walks with us in every situation. He is our Rock and the foundation of our faith. His love and the holiness of His cross are beyond human understanding. The song reminds believers that true fulfillment and meaning of life are found only in Christ.
5) बाइबल वचन (Hindi)
- भजन संहिता 18:2 - "यहोवा मेरी चट्टान, मेरा गढ़ और मेरा छुड़ाने वाला है; मेरा ईश्वर, मेरी चट्टान जिस पर मैं भरोसा करता हूँ।"
- यूहन्ना 10:10 - "मैं आया हूँ कि वे जीवन पाएं, और बहुतायत से पाएं।"
6) Bible Verses (English)
- Psalm 18:2 - "The Lord is my rock, my fortress and my deliverer; my God is my rock, in whom I take refuge."
- John 10:10 - "I have come that they may have life, and have it to the full."
7) Credits
Lyrics by: Sheldon Bangera
Posted By: Hindi Aaradhana Lyrics

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon