Yeshu Tere Kareeb Aane Se Song Lyrics - Mark Tribhuvan Song

Jeda Sagran De Ute Mandalaunda Aatma || Wo Yahova Hai || Song With Lyrics || Gospel Of Yeshua
SONG :- Wo Yahova Hai
Sung By :- Anil Raut
Lyrics VIDEO MADE BY:- Anil Raut
Original Song By :- Bro... Gautam Kumar
Jesus Hindi Song
Yeshu Masih Ka Bhajan
Our Official Page:
Facebook Page :- http://facebook.com/gospelofyeshua
Instagram Page :- http://instagram.com/gospelofyeshua.in
Uploaded On Gospel Of Yeshua Channel
Bible Verse:- Genesis 1:1-2
उत्पत्ति 1:1-2
[1] आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की।
[2] पृथ्वी बेडौल और सुनसान पड़ी थी, और गहरे जल के ऊपर अन्धियारा था; तथा परमेश्वर का आत्मा जल के ऊपर मण्डराता था।
------------------------------------------------------------------------------
प्रेरितों 7:30-36
[30] “जब पूरे चालीस वर्ष बीत गए, तो एक स्वर्गदूत ने सीनै पहाड़ के जंगल में उसे जलती हुई झाड़ी की ज्वाला में दर्शन दिया।
[31] मूसा को यह दर्शन देखकर आश्चर्य हुआ, और जब देखने के लिये वह पास गया, तो प्रभु का यह शब्द हुआ,
[32] ‘मैं तेरे बापदादों, अब्राहम, इसहाक और याकूब का परमेश्वर हूँ,’ तब तो मूसा काँप उठा, यहाँ तक कि उसे देखने का हियाव न रहा।
[33] तब प्रभु ने उससे कहा, ‘अपने पाँवों से जूती उतार ले, क्योंकि जिस जगह तू खड़ा है, वह पवित्र भूमि है।
[34] मैं ने सचमुच अपने लोगों की जो मिस्र में हैं, दुर्दशा को देखा है; और उनकी आह और उनका रोना सुना है; इसलिये उन्हें छुड़ाने के लिये उतरा हूँ। अब आ, मैं तुझे मिस्र में भेजूँगा।’
[35] “जिस मूसा को उन्होंने यह कहकर नकारा था, ‘तुझे किसने हम पर हाकिम और न्यायी ठहराया है?’उसी को परमेश्वर ने हाकिम और छुड़ानेवाला ठहराकर, उस स्वर्गदूत के द्वारा जिसने उसे झाड़ी में दर्शन दिया था, भेजा।
[36] यही व्यक्ति मिस्र और लाल समुद्र और जंगल में चालीस वर्ष तक अद्भुत काम और चिह्न दिखा दिखाकर उन्हें निकाल लाया।
------------------------------------------------------------------------------
1 राजाओं 18:36-39
[36] फिर भेंट चढ़ाने के समय एलिय्याह नबी समीप जाकर कहने लगा, “हे अब्राहम, इसहाक और इस्राएल के परमेश्वर यहोवा! आज यह प्रगट कर कि इस्राएल में तू ही परमेश्वर है, और मैं तेरा दास हूँ, और मैं ने ये सब काम तुझ से वचन पाकर किए हैं।
[37] हे यहोवा! मेरी सुन, मेरी सुन कि लोग जान लें कि हे यहोवा, तू ही परमेश्वर है, और तू ही उनका मन लौटा लेता है।”
[38] तब यहोवा की आग आकाश से प्रगट हुई और होमबलि को लकड़ी और पत्थरों और धूलि समेत भस्म कर दिया, और गड़हे में का जल भी सुखा दिया।
[39] यह देख सब लोग मुँह के बल गिरकर बोल उठे, “यहोवा ही परमेश्वर है, यहोवा ही परमेश्वर है;”
------------------------------------------------------------------------------
यशायाह 59:19
[19] तब पश्चिम की ओर लोग यहोवा के नाम का, और पूर्व की ओर उसकी महिमा का भय मानेंगे; क्योंकि जब शत्रु महानद के समान चढ़ाई करेंगे तब यहोवा का आत्मा उसके विरुद्ध झण्डा खड़ा करेगा।
------------------------------------------------------------------------------यहेजकेल 37:1-10
[1] यहोवा की शक्तिमुझ पर हुई, और वह मुझ में अपना आत्मा समवाकर बाहर ले गया और मुझे तराई के बीच खड़ा कर दिया; वह तराई हड्डियों से भरी हुई थी।
[2] तब उसने मुझे उनके चारों ओर घुमाया, और तराई की तह पर बहुत सी हड्डियाँ थीं; और वे बहुत सूखी थीं।
[3] तब उसने मुझ से पूछा, “हे मनुष्य के सन्तान, क्या ये हड्डियाँ जी सकती हैं?” मैं ने कहा, “हे परमेश्वर यहोवा, तू ही जानता है।”
[4] तब उसने मुझ से कहा, “इन हड्डियों से भविष्यद्वाणी करके कह, ‘हे सूखी हड्डियो, यहोवा का वचन सुनो।
[5] परमेश्वर यहोवा तुमहड्डियों से यों कहता है : देखो, मैं आप तुम में साँस समाऊँगा, और तुम जी उठोगी।
[6] मैं तुम्हारी नसें उपजाकर मांस चढ़ाऊँगा, और तुम को चमड़े से ढाँपूँगा; और तुम में साँस समाऊँगा और तुम जी जाओगी; और तुम जान लोगी कि मैं यहोवा हूँ।’ ”
[7] इस आज्ञा के अनुसार मैं भविष्यद्वाणी करने लगा; और मैं भविष्यद्वाणी कर ही रहा था, कि एक आहट आई, और भुईंडोल हुआ, और वे हड्डियाँ इकट्ठी होकर हड्डी से हड्डी जुड़ गईं।
[8] मैं देखता रहा, कि उन में नसें उत्पन्न हुईं और मांस चढ़ा, और वे ऊपर चमड़े से ढँप गईं; परन्तु उनमें साँस कुछ न थी।
[9] तब उसने मुझ से कहा, “हे मनुष्य के सन्तान, साँस से भविष्यद्वाणी कर, और साँस से भविष्यद्वाणी करके कह, हे साँस परमेश्वर यहोवा यों कहता है : चारों दिशाओं से आकर इन घात किए हुओं में समा जा कि ये जी उठें।”
[10] उसकी इस आज्ञा के अनुसार मैं ने भविष्यद्वाणी की, तब साँस उन में आ गई, और वे जीकर अपने अपने पाँवों के बल खड़े हो गए;और एक बहुत बड़ी सेना हो गई।
Song Lyrics:-
Starting:-
जेड़ा सागरां दे उते मंडलौंदा आत्मा
ओ यहोवा यहोवा यहोवा है
जेड़ा धरती नू अज तक चलौंदा आत्मा
ओ यहोवा यहोवा यहोवा है
Chorus:
ओ यहोवा यहोवा यहोवा है
Verse 1.
मूसा नाल लोका नू चलौंदा सी रेहा
फिरौन दि गुलामी चौ बचौंदा सी रेहा
जेड़ा पाणीयां दे विचौं बनोंदा रास्ता
ओ यहोवा यहोवा यहोवा है
Verse 2.
स्वर्गा चौ अग भेज बली सी जलाई
अपने नबी दी औणे शान सी वदाई
जीने एलियाह दे वैरियां दा किता खा़तमा
ओ यहोवा यहोवा यहोवा है
Verse 3.
जितदा है ओही जीदे नाल ओ ख़लौंदा
चलण तूफाना विच ओही है सीखौंदा
जेड़ा हारेया नू फिर तौ जीतोंदा आत्मा
ओ यहोवा यहोवा यहोवा है
Verse 4.
मौत नू वी देखो वो हरौना जानदा
रुके हुए साह नू चलौना जानदा
जेड़ा हड्डियां दे विचों जाण पोंदा आत्मा
ओ यहोवा यहोवा यहोवा है
Best Masih Song
• Best Masih Geet
#GospelMusic
#HindiAaradhanaLyrics
#jesushindisongs #gospel #masihsong #gospelofyeshua
#bhajan
#YeshuKiAaradhana
#AaradhanaSong
#JesusSong
#WoYahova
#JedaSagranDeUteMandlondaAatma
Hallelujah Music
Gospel Music,
Jesus Hindi Song
Beautiful Jesus Song
Yeshu Masih Geet
Praise & Worship Song
Hindi Christian Song
Hindi Aaradhana Lyrics
Guitar Music
Music Video
Lyrics Video
Song Lyrics
Jesus Christ Song
Superhit Jesus Song
Hindi Praise Songs
Bhajan
Gospel Of Yeshua.
#yeshukegeet
https://youtube.com/anilraut
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank You For Beautiful Comment
God Bless You