Ho Jai Jaikar Jai Jaikar Kare Song Lyrics

Ho Jai Jaikar Jai Jaikar Kare Song Lyrics

Ho Jai Jaikar Jai Jaikar Kare Song Lyrics

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics

हालेलुयाह होसान्ना


Chorus:-
हो जय जयकार
जय जयकार करे -2

Verse. 1
वो है हमारा राजा - राजा
दुःख संकट से बचाता-बचाता
हम पर अपनी करुणा करता
और करता उपकार
क्यों ना उसपर तनमन वारे
दे अपना अधिकार
हो जय जयकार
जय जयकार करे -2

Verse. 2
उसपर जिसका भरोसा-भरोसा
वो तो कभी ना डरेगा-डरेगा
चाहे बीमारी चाहे गरीबी
चाहे हो आकाल
सब संकट से सब कष्टों से
ले जायेगा पार
हो जय जयकार
जय जयकार करे -2

Verse. 3
स्वर्ग है उसका सिंहासन-सिंहासन
पृथ्वी बानी है आसन-आसन
आकाश उसकी महिमा बताये
हस्त कला को दिखाए
सारी सृष्टि उसकी रचना
उसका ही है प्रताप
हो जय जयकार
जय जयकार करे -2

Halleluyah Hossana


Chorus:-
Ho Jai Jaikar
Jai Jaikar Kare -2

Verse.1
Wo Hai Humara Raja-Raja
Dukh Sankat Se Bachata-Bachata
Humpar Apni Karuna Karta
Aur Karta Upkar
Kyu Na Uspar Tan-Man Ware
De Apna Adhikar
Ho Jai Jaikar
Jai Jaikar Kare -2

Verse. 2
Uspar Jiska Bharosa-Bharosa
Wo To Kabhi Na Darega-Darega
Chahe Bimari, Chahe Garibi,
Chahe Ho Aakal
Sab Sankat Se, Sab Kashton Se
Le Jayega Paar
Ho Jai Jaikar
Jai Jaikar Kare -2

Verse. 3
Swarg Hai Uska Sinhasan-Sinhasan
Prithvi Bani Hai Aasan-Aasan
Aakash Uski Mahima Bataye
Hastkala Ko Dikhaye
Sari Sristi Uski Hai Rachana
Uska Hi Hai Pratap
Ho Jai Jaikar
Jai Jaikar Kare -2


🌿 गीत का पूरा अर्थ / सारांश (हिंदी में):


"हालेलुयाह होसान्ना" एक स्तुति और आराधना का गीत है जो हमें यीशु मसीह की महानता, करुणा, और सामर्थ्य के लिए धन्यवाद देने और जयजयकार करने के लिए बुलाता है।


गीत की शुरुआत जय-जयकार से होती है, जो बताता है कि प्रभु की स्तुति में आनन्द और उत्साह होना चाहिए।


पहले पद में बताया गया है कि यीशु मसीह हमारा राजा है – एक ऐसा राजा जो अपने लोगों को दुखों और संकटों से बचाता है। वह हमें अपनी करुणा से ढकता है और हर प्रकार का उपकार करता है। इसलिए हमें अपने पूरे जीवन को – तन, मन, और अधिकार – उसके चरणों में समर्पित कर देना चाहिए।


दूसरे पद में भरोसे की बात है। जो कोई प्रभु पर विश्वास करता है, वह किसी भी परिस्थिति में डरता नहीं। चाहे बीमारी हो, गरीबी हो या कोई संकट – वह हर हाल में अपने बच्चों की रक्षा करता है और उन्हें पार ले जाता है।


तीसरे पद में परमेश्वर की महिमा और उसकी सृष्टि की सुंदरता को दर्शाया गया है। स्वर्ग उसका सिंहासन है, पृथ्वी उसकी चौकी, और आकाश उसकी महिमा को प्रकट करता है। सारी सृष्टि उसकी बनाई हुई है, और यह उसके सामर्थ्य और प्रताप को दिखाती है।


यह गीत हमें सिखाता है कि हम प्रभु की महानता को पहचानें, उसके कार्यों को याद करें, और अपने हृदय से उसकी स्तुति करें। उसका प्रेम, सामर्थ्य, और करुणा हमारे लिए जीवन का आधार हैं।


🌿 Full Meaning of the Song (In English):


"Hallelujah Hosanna" is a song of praise and worship that invites us to celebrate and glorify Jesus Christ for His greatness, mercy, and power.


The song begins with joyful acclamation – calling us to shout praises because the Lord is worthy and glorious.


In the first verse, we are reminded that Jesus is our King – a King who protects His people from sorrow and suffering. He covers us with His mercy and constantly does good for us. Therefore, we are encouraged to surrender our whole life – body, mind, and authority – to Him.


In the second verse, we are assured that whoever trusts in the Lord will not fear. Whether it is sickness, poverty, or disaster, God will lead His people safely through all troubles. His care is unfailing.


In the third verse, God’s glory and the beauty of His creation are highlighted. Heaven is His throne, the earth is His footstool, and the skies declare His majesty. All of creation reflects His craftsmanship and shows His mighty power.


This song teaches us to acknowledge God’s greatness, remember His works, and worship Him with all our hearts. His love, power, and mercy are the foundation of our lives.


Releted Bible Verse :-

यशायाह - अध्याय 66
1.यहोवा यों कहता है, आकाश मेरा सिंहासन और पृथ्वी मेरे चरणों की चौकी है; तुम मेरे लिये कैसा भवन बनाओगे, और मेरे विश्राम का कौन सा स्थान होगा?

 
2.यहोवा की यह वाणी है, ये सब वस्तुएं मेरे ही हाथ की बनाई हुई हैं, सो ये सब मेरी ही हैं। परन्तु मैं उसी की ओर दृष्टि करूंगा जो दीन और खेदित मन का हो, और मेरा वचन सुनकर थरथराता हो॥

In English  
Isaiah - Chapter 66
1.Thus saith the LORD, The heaven is my throne, and the earth is my footstool: where is the house that ye build unto me? and where is the place of my rest?

 
2.For all those things hath mine hand made, and all those things have been, saith the LORD: but to this man will I look, even to him that is poor and of a contrite spirit, and trembleth at my word. 


Posted By: Hindi Aaradhana Lyrics 

Previous
Next Post »

Thank You For Beautiful Comment
God Bless You ConversionConversion EmoticonEmoticon