संदेश

फ़रवरी, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Yeshu Tere Kareeb Aane Se Song Lyrics || Mark Tribhuvan Song

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics Original Song By:- Mark Tribhuvan यीशु तेरे करीब आने से, जिंदगी मेरी बदल गई – x2 यीशु तेरे छूने से, जिंदगी मेरी संवर गई तूने मुझे है बचाया, तूने मुझे सहलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 मैं जो पापों में डूबा हुआ था, और जो तुझसे दूर हुआ था – x2 तूने मुझे है छुड़ाया, अपनी राह पर चलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 यीशु ने ऐसा प्रेम किया, मुझको अपना बेटा बनाया – x2 अपना लहू बहाया, जीवन नया दिलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 Yeshu tere kareeb aane se, Zindagi meri badal gayi – x2 Yeshu tere chhoone se, Zindagi meri sanwar gayi Tune mujhe hai bachaya, Tune mujhe sehalaya – x2 Main dhanyavaad karta rahunga, Yeshu dhanyavaad karta rahunga Dhanyavaad, dhanyavaad, Dhanyavaad, dhanyavaad – x2 Main jo paapon mein dooba hua tha,...

Chalta Chal Lyrics

ना हो तू उदास  ना हो तू निराश  तू अकेला नहीं है  यीशु है तेरे साथ  तो तू चल  चलता चल  आगे बढ़  बढ़ता चल    शत्रु के हर शक्ति को  यीशु कुचल देगा  सेनाओ का प्रभु  तुझको विजय देगा  तेरी हर चाहत को  यीशु पूरी करेगा  जो तू कर ना सका  तेरे बारा यीशु करेगा

Tu Mujhe Pyara Lage "I Love You" Lyrics

वो ओ वो ओ  यीशु तेरी स्तुति हरपल मैं करते रहूँ  अपने जीवन भर मैं तेरी महिमा गता रहूँ  तू  मुझे   प्यारा लगे  तेरे बिन जीवन सुना लगे  तू मेरा सब कुछ  आई लव यू   है यीशु शक्तिमान है तू  तेरे कार्य बड़े और महान है तू  तू मेरा प्रभु तू है युगयुग के राजा  सदा रहे सिंहासन तेरा  सारा जहाँ तुझसे करेगा  नाम की तेरे महिमा करेगा  पवित्र तू सारेजग आकर तेरे सामने   झुक जाएगी तेरे चरणों में 

Tere Pyar Ne Aye Masih Sare Sansar Ko Jeet Liya Lyrics

तेरे प्यार ने अये मसीह  सारे संसार को जीत लिया   ऐसा प्यार तूने किया  अपना प्राण दे दिया  हा हाल्लेलुयाह  क़ुर्बान हो गया कलबरी पर  सबके लिए  बलिदान से तेरी यीशु  परमेश्वर के हम हुए  इसलिए यीशु मसीह तेरा  सारा संसार नाम लेता है  शुक्रिया तेरा मसीह  जीवन जो हमें मिला  तेरी दया से यीशु  पापों से क्षमा मिला  इस जीवन से यीशु तुझको  महिमा स्तुति करते है 

Mujhe Yeshu se Pyar Ho Gaya Lyrics

अरे अरे  इसे क्या हुआ  ये तो पहले बहोत दुखी रहता था  उदाश रहता था रोते रहता था   अभी तो बहोत खुश है  क्या हुआ इसे  चलो इसे देखे इसे  चलो चलो इससे पूछे इससे  और चलो चलो इससे पूछे इससे क्या हुआ  ला ला ला ला ला प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार    प्यार प्यार प्यार यीशु से प्यार प्यार प्यार  लभ लभ लभ लभ लभ लभ लभ लभ लभ लभ लभ आई लभ जीजस   क्या हुआ ? क्या हुआ ? क्या हुआ तुझे क्या हुआ मुझे यीशु से प्यार हो गया  चैन मिला चैन मिला  रे बाबा चैन मिला जब से यीशु मेरा हो  गया  जब से यीशु मेरा हो  गया  मेरा सारा जीवन बदल गया  मिल गया मुझको सच्चा दोस्त  जो कभी ना छोड़ेगा  प्यार हुआ प्यार हुआ  यीशु देखे जो मेरी ओर नाचूँ गाऊँ मचाऊँ मैं शोर  उसे पाने के लिए मैं  दौड़ू उसकी ओर 

Khuda Ki Mohabbat Se Lyrics

ख़ुदा की मोहब्बत से मामूर होकर   मसीहा उतर आया है नूर होकर  वो आया है अपने ही वादे की ख़ातिर लिया जन्म उसने कुवारी से आख़िर मुशीर और मालिके अब्दियत वही है  सलामती का भी सहेज़ादा वही है  जहाँ की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है  किसी दिल में गम का तराना नहीं है  दोवारा वो आएगा कादिल बनेगा  वो ग़मगीन दिल को मुनावर करेगा  हुज़ूर उसके तब शादमानी रहेगी  ख़ुशी वो बड़ी आसमानी रहेगी  नयी सलतनत का वो राजा बनेगा  सदाकत से तख़्त को संभाले रहेगा

Aye Mere Mann Prabhu Ki tu Aaradhana kar Lyrics

अये मेरे मन  प्रभु की तू आराधना कर   क्योंकि वो भला है   उपकार किये हैं तुझपर  जब तूने नहीं जाना   फिर भी गले लगाया   क्योंकि यीशु भला है   जब जा रहा अंधकार  से   हाँथ पकड़कर चलाया   ले आया उजियाले में   क्योंकि यीशु भला है   विश्वासहीन था तू  विश्वास तुझे दिलाया   अपना प्यार जताया   क्योंकि यीशु भला है

Duniyan Mein Tune Bahot Dhan Kamaya Lyrics

दुनिया में तूने बहोत धन कमाया  पर ये धन तेरे काम न आया  झूठा जग है आश है झूठी  सब है यहाँ पर दो पल के साथी  ले तू यीशु का प्यारा नाम  बन जायेंगे तेरे बिगड़े काम  सब है यहाँ पर सुःख के साथी  दुःख में ना कोई आये सिर्फ यीशु तेरा दर्द सारा यीशु ही जाने  बाहें फैलाये वो पुकारे तुझे  ले तू यीशु का प्यारा नाम  बन जायेंगे तेरे बिगड़े काम  अपना बोझ सारा यीशु ने उठाया  सूली पर उसने प्राण दिया  तीसरे दिन वो फिर जी उठा सारे इस जहाँ में यीशु ही खुदा  ले तू यीशु का प्यारा नाम  बन जायेंगे तेरे बिगड़े काम  नाम नाम नाम ले तू यीशु का मेरे नाम  काम काम काम बन जायेंगे बिगड़े काम

Aye Dil Kyun Hai Tu Udash Lyrics

ऐ दिल क्यों है तू उदास  यीशु बुलाता तुझको आज  सुनले तू उसकी आवाज़  ये मौका न आये बार बार  भूल जा सब गम तेरे  छोड़ दे सब पाप  उसके लहू में नहा के होजा पाक  ये मौका न आये बार बार  जिसने तेरे लिए  दी अपनी जान  कोड़े भी खाये मिले नज़ात ये मौका न आये बार बार  खुशिया यीशु तेरा  सब बंधन तोड़ के  आएगा वो तुझको लेने  ये मौका न आये बार बार

Mere Gunaho Ko Dho Diya Lyrics

मेरे गुनाहो को धो दिया  अपने बदन का लहू दिया  प्रभु यीशु मेरा सच्चा है खुदा  इतना प्रेम किया लोगो से  कोड़ो की मार सहा  ताज रखा काँटों का सर पे  कुछ ना जुबान से कहा  ऐसा अनोखा प्यार किया  आज तलक ना किसी ने किया   तू ना अकेला अब मेरे साथी  यीशु है तेरे लिए  ना घबराना मौत के डर से  यीशु है तेरे लिए  उसने मौत को जीत लिया  हमको जीवन दान दिया  हे मेरे दाता हे मेरे स्वामी  तेरी दया है अपार कौन है ऐसा जिसने किया है  दुश्मनो से भी प्यार  तुझ पे सदा ईमान रखूँ  सच्चाई पर साद  चलू 

Rag Rag Mein Tu Hai Lyrics

रग रग में तू है जीवन बस तुझमे है खुदा  तन मन में तू है  होगा ना मुझसे तू जुदा    मेरे इन होठों पे  तेरा ही गीत  है  मेरे हर सांसों की  तूही सगीत है  छोड़े ना साथ मेरा  ऐसा तू मीत है  पाऊँ ना और कहाँ  ऐसा तेरा प्रीत है  तुहि मेरा गीत है   तुहि संगीत है  तुहि सच्चा मीत है  तेरा सच्चा प्यार है 

Yeshu Naam Gaate Rahenge Lyrics

यीशु नाम गाते रहेंगे  साथ साथ चलते रहेंगे  इस जीवन के अंत तक हम उसके साथ ही रहेंगे  हालेलुयाह हालेलुयाह हालेलुयाह हालेलुयाह वो नाम में शांति है वो नाम में मुक्ति है  वही नाम को हम करते है भक्ति  पवित्र है यीशु का नाम  महान है यीशु का नाम  वोही है दाता वोही है त्राता  वोही हमारा स्वीर्गिये पिता  पवित्र है यीशु का नाम  महान है यीशु का नाम 

Mujhe Tujhse Pyar Hai Yeshu Lyrics

चित्र
Mujhe Tujhse Pyar Hai Yeshu Song Lyrics  Starting: हूँ हूँ ला ला ला  एहेहे हे हा हा हा  तुझसे तुझसे तुझसे तुझसे  Chorus:- मुझे तुझसे प्यार है यीशु हाँ मेरा यार है यीशु  यार ऐसा जिसने जान लुटाई  प्यार ऐसा मेरी जान बचायी   Verse.1 खुद यहोवा नीचे आया  प्यार यीशु में दिखाया  तोड़े बंधन पापियों के  जन्म नया है दिलाया  नैया करता पार है यीशु  हाँ मेरा यार है यीशु  यार ऐसा जिसने जान लुटाई  प्यार ऐसा मेरी जान बचायी Verse. 2 पाक रूह की रहनुमाई  आन यीशु ने दिलाई कृषा राफ़ा है यहोवा   कृषा राफ़ा है भलाई  जोड़े दिल के तार है यीशु  हाँ मेरा यार है यीशु  यार ऐसा जिसने जान लुटाई  प्यार ऐसा मेरी जान बचायी Verse. 3 छूट गए हैं हम सज़ा से  भार गए हैं हम ज़या से पाक रूह है करिश्मा  ज़िन्दगी है पुरख़ुदा से    रहमत का हार है यीशु    हाँ मेरा यार है यीशु  यार ऐसा जिसने जान लुटाई  प्यार ऐसा मेरी जान बचायी Starting:- H...

Mere Gunah Ki Li Tune Saza Lyrics

मेरे गुनाह की ली तूने सज़ा चाबुक की मार से  कुछ ना दिया मैंने कुछ ना दिया  बदले में प्यार के ये क्या किया तूने क्यों ये किया  जान देके तूने ये जीवन दिया  दर्द था मेरा जो तूने सहा  चढ़के सलीब पे  कर्ज़ा किया मेरा  तूने अदा काँटों और किलों से  फिर भी ना काम हुआ प्रेम तेरा  जान देके तूने ये जीवन दिया  मरते हुए माफ़ करके गया  ज़ुल्म और सीतम मेरे    मेरे लिया तूने खायी सदा  दुनियां की ठोकरे

Aaye Hain Aaye Hain Tere Charno Mein Aaye Hain Lyrics

आयें हैं आयें हैं तेरे चरणों में आयें है  लायें हैं लायें हैं दिल नज़राना लायें हैं  काम यीशु नासरी से किसने दिखाएँ हैं  बाप बेटा पाक रूह से मिलने हम आयें है  चलो चलो चलो चलो यीशु मसीह को सज़दा करो  उठो उठो उठो उठो यीशु मसीह को सज़दा करो दुनियाँ का नूर तूने बन दिखलाया  खून बहाया अपना बनाया  लाज़र से मुर्दे को तूने जिलाया  बिछड़े थे हम हमें रब से मिलाया  चलो चलो चलो चलो यीशु मसीह को सज़दा करो  झुको झुको झुको झुको यीशु मसीह को सज़दा करो आँखों में बसाया है दिल में बिठाया  जीवन का जल यीशु तुझ ही से पाया  तुहीं हैं ज़िंदा तुहीं काबिना तेरे क़लाम ने जीना सिखाया  चलो चलो चलो चलो यीशु मसीह को सज़दा करो  उठो उठो उठो उठो यीशु मसीह को सज़दा करो चाहत के फूल और गीतों की माला  रूतवा यीशु तेरा सबसे आला  एकलौता बेटा तुहीं खुदा का  तुझको जो पाया जीवन को पाया  चलो चलो चलो चलो यीशु मसीह को सज़दा करो  चलो चलो चलो चलो यीशु मसीह को सज़दा करो 

Tujhe Yeshu Bulata Hai Lyrics

चित्र
तुझे यीशु बुलाता है  उसके पास तू आ  खड़ा बाँहे पसारे है  उसके पास तू आ  आजा रे आजा रे  यीशु के पास तू आ  शरण में उसकी आकर  अपना जीवन उसको देदे  अपनी दुःख और चिंता सारी चरणों में उसके रख दे  सबका बोझा उठाता है उसके पास तू आ    आ आ आ  अपने गुनाहों से तौवा कर  उसके पीछे होले उसके लहू में नाहा कर अपने  पाप सरे ढोले  माफ़ी पापो की देता है  उसके पास तू आ  मन और आत्मा का मैलापन  यीशु ही धोता है  स्वेत वरफ सा करता उसे जो  उसका हो जाता है  अनंत जीवन वो देता है  उसके पास तू आ

Yeshu Tera Naam Sabko Sunana Hai Lyrics

तू है महान तेरी सेवा करना मेरा काम  यीशु तेरा नाम  सबको सुनना है    भूले हुओ को  तेरा वचन सुनाना भटके हुओ को  तेरी राह दिखाना  दुःख तख़लीफ़ में  जिनका जीवन है  मसीह का पैगाम  उन्हें देना है  तेरे लिए ही जीना है  कुछ भी हो संग तेरे रहना है  आ आ आ  अंधियारी जिनकी राहें है  तेरी ज्योति उन्हें दिलानी है  टूटे दिल बेसहारे है  यीशु उद्धार देता सबसे कहेना है 

Prabhu Ki Awaz Sun Meri Aatma Lyrics

प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा  पुकारता तुझे बारम्बार प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा  पुकारता तुझे बारम्बार छोड़ के तू बुराई का रास्ता  जोड़ ले तू प्रभु से रिश्ता छोड़ के तू बुराई का रास्ता  जोड़ ले तू प्रभु से रिश्ता प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा  पुकारता तुझे बारम्बार, जीवन तू ने उससे से ही पाया हाथ पाँव और सुन्दर काया जीवन तू ने उससे से ही पाया हाथ पाँव और सुन्दर काया जन जन को है तुम्हें सिखाना  प्रभु की दया, क्षमा और प्रेम महान प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा पुकारता तुझे बारम्बार दुनिया जहाँ को प्रभु ने बनाया चाँद सितारों को उसी ने सजाया  दुनिया जहाँ को प्रभु ने बनाया चाँद सितारों को उसी ने सजाया  कण-कण को है तुम्हें बचाना प्रभु की दया, क्षमा, और प्रेम महान प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा पुकारता तुझे बारम्बार धरती आकाश है प्रभु का डेरा  हर मानव के दिल में बसेरा  धरती आकाश है प्रभु का डेरा  हर मानव के दिल में बसेरा  जन-जन को तुम्हें सिखाना  प्रभु की दया, क्षम...

Choo Liya Yeshu Ne Choo Liya Lyrics

छु लिया छु लिया  यीशु ने छु लिया  जुड़ गया ज़िन्दगी से नया सिलसिला  हर घड़ी हर जगह गाओ हाल्लेलुयाह हाल्लेलू उउउ याह दिल था वीरान थल  यीशु जीवन का जल  मुझको मिलता गया  मेरी मुश्किल का हल  मैंने खोया था जो वो मुझे मिल गया  हर घड़ी हर जगह गाओ हाल्लेलुयाह मुझको पाकीज़गी  उन यीशु ने दी  मेरी बिगड़ी हुयी बात बनती गयी  रास्ता खुल गया फिर मुलाकात का  हर घड़ी हर जगह गाओ हाल्लेलुयाह मेरी उम्मीद को मिल गए दो जहाँ इक नयी है ज़मी इक नया आसमा  दर खुला रूह में अब्दी आराम का  हर घड़ी हर जगह गाओ हाल्लेलुयाह

Teri Aaradhana Karun Song Lyrics

तेरी आराधना करुँ  पाप क्षमा कर जीवन दे  दया की याचना करुँ  तेरी आराधना करुँ  तू ही महान सर्व शक्तिमान  तू ही है मेरे जीवन का संगीत  ह्रदय के तार छेड़े जानकर  तेरी आराधना है मधुर गीत  जीवन से मेरे तू महिमा पाए  एक ही कामना करुँ  पाप क्षमा कर जीवन  … सृष्टि के हर एक कण कण में  छाया है तेरी ही महिमा का राज  पक्षी भी करते है तेरी प्रशंसा  हर पल सुनाते है आनंद का राग  मेरी भी भक्ति तुझे ग्रहण हो  ह्रदय से प्रार्थना करू  पतित जीवन में ज्योति जला दे  तुझी से लगी है आशा मेरी  पाप मैं तम को दूर हटा दे  पूर्ण हो अभिलाषा मेरी जीवन के कठिन दुखी क्षणों का  दृढ़ता से सामना करूं  पाप क्षमा कर जीवन दे दे  दया की याचना करूं  तेरी आराधना करूं

Sunn He Prabhu Tu Sunn Le Lyrics

सुन हे प्रभु तू सुन ले  मेरी इस दुआ को तू सुन ले  छुले मुझे तू छुले  अपने हांथों से छुले  भर दे मुझे तू भर दे  अपने शांति से तू भर दे  तेरे बिन ना जी सकूंगा मैं  तेरे बिन ना रहे सकूंगा मैं  मुझको ग्रहेण कर प्रभु  तुझसे दूर मैं जो हो गया था  अब तरस रहा हूँ प्रभु  मैंने जो तुझको शोकित किया है  अब मुझको माफ़ कर प्रभु  तेरे ही हांथो से बनाया रचाया गया हूँ  अब मुझको माफ़ कर प्रभु  तेरे बातों को मैं मान सकूँ  ऐसी समझ दे प्रभु 

Mera Yeshu Hai Kitna Mahan Lyrics

चित्र
मेरा यीशु है कितना महान उसके जैसे कोई है कहाँ  उसके चरणों में सजदा करुँ वोही तो है मेरा खुदा  तूने बनायीं धरती आसमा  अपने एक शब्द के द्वारा  तूने सजाई है चारो और दिशा  अपने सामर्थ के द्वारा   क्या है इन्सान जो तू उसे याद करे क्या है इन्सान जो तू उसे प्यार करे       तू है पवित्र यहोवा एलसदायी तू है शालोम यहोवा अदोनाई तेरी इच्छा से तूफान उठे  तेरी आज्ञा से आँधी थम जाये Mera Yeshu hai kitna mahaan Uske jaise koi hai kahaan Uske charnon mein sajda karun Wohi to hai mera Khuda Tune banayi dharti aasmaan Apne ek shabd ke dwaara Tune sajaayi hai chaaro aur disha Apne saamarth ke dwaara Kya hai insaan jo tu use yaad kare Kya hai insaan jo tu use pyaar kare Tu hai pavitra Yahova Elshaddai Tu hai Shalom Yahova Adonai Teri ichchha se toofaan uthe Teri aagya se aandhi tham jaaye

Mera Dil Bane Tera Sinhasan Lyrics

मेरा दिल बने तेरा सिंहासन मेरी आत्मा तेरा आसन मेरे मन में तू हो बिराजमान  यीशु मेरे तू हैं बड़ा महान यीशु आ  यीशु आ मेरे मन में समां जा  मेरे चहेरे पे तेरी रौशनी चमके  मेरी बातों से तेरी खुशबू महेके  मेरा जीवन बने तेरी स्तुति का स्थान  तेरी प्रशंषा करती मेरी जुवां  तुझे देखना मैं चाहूँ तेरे और यीशु करीब आऊँ  कितना है तू प्यारा प्रभु   तेरी महिमा मैं सबको सुनाऊँ  मेरी जिंदगी है तेरी  यीशु तू है शान मेरी  खुद का लहू देकर तूने  मेरी जिंदगी है सवारी 

Choti Choti Galiyon Mein Lyrics

छोटी छोटी गलियों में गूँजता है तेरा बड़ा नाम  कच्चे घरोंदों में तेरी सितायिश शुबह शाम  बूढ़े बूढ़े हाँथों ने थाम के रखा तेरा कलाम कमज़ोर नज़रों का तेरी ही ज़ानिब है ध्यान  ओ संगी यार मेरे आखदे ने मैनु ख़ाकरोब ओह की जान देने मेरे ना मशी दा की संजोग मैं तो हर नगर अपने ख़ुदावन्द  की राहें संवारता चलूँ  टेढ़े मेढ़े रस्तों पर तेरी ओर चलते हैं तमाम कितनी भी दूरी हो तुझमे ही करते हैं क़याम  खेरियाँ दे नावें लाइयाँ मैं ते लाइयाँ सी सदा  जोगियाँ दी होके होई सां मैं होई सां तबाह मैं तो हूँ दुल्हन उस दूल्हे राजा की  आशमानों से जो आएगा  

Aye Khuda Tu Hai Bada Lyrics

ऐ खुदा तू है बड़ा  ऐ खुदा तू है सदा  ऐ खुदा पाक है  ऐ खुदा तू शक्ति है  ज़िन्दगी की सोते में मुझे  ज़िंदगी पाने को तू चला  आजा मेरे ज़िंदा खुदा  ज़िंदगी की राहों में चला  हम वफ़ादार नहीं है  तुम वफ़ादार ज़रूर हो पाप हमारे दूर करने को  क्रूस पर तुम्हे जाना पड़ा  जगत के सब लोगो के लिए  तेरा वादन घायल हुआ है  फिक्रमंद जो तेरे पास आये  शांति से तू उसे भर देगा

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Wo Khuda Hai, Wo Mere Sath Sada Rehta Hai - Lyrics

Tu Jo Chhu Jaye Lyrics || Ernest Mall

Zinda Hai Zinda Hai Yeshu Lyrics || Ankur Masih