संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Yeshu Tere Kareeb Aane Se Song Lyrics || Mark Tribhuvan Song

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics Original Song By:- Mark Tribhuvan यीशु तेरे करीब आने से, जिंदगी मेरी बदल गई – x2 यीशु तेरे छूने से, जिंदगी मेरी संवर गई तूने मुझे है बचाया, तूने मुझे सहलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 मैं जो पापों में डूबा हुआ था, और जो तुझसे दूर हुआ था – x2 तूने मुझे है छुड़ाया, अपनी राह पर चलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 यीशु ने ऐसा प्रेम किया, मुझको अपना बेटा बनाया – x2 अपना लहू बहाया, जीवन नया दिलाया – x2 मैं धन्यवाद करता रहूंगा, येशु धन्यवाद करता रहूंगा धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद – x2 Yeshu tere kareeb aane se, Zindagi meri badal gayi – x2 Yeshu tere chhoone se, Zindagi meri sanwar gayi Tune mujhe hai bachaya, Tune mujhe sehalaya – x2 Main dhanyavaad karta rahunga, Yeshu dhanyavaad karta rahunga Dhanyavaad, dhanyavaad, Dhanyavaad, dhanyavaad – x2 Main jo paapon mein dooba hua tha,...

Aye Mere Dil Tu Use Yaad Kar - Lyrics

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics अये मेरे दिल तू उसे याद कर हर गम में उससे फ़रियाद कर वो सुनता है जो बोलोगे वो देता है जो मांगोगे उससे मांग और जीवन आवाद कर गम को शुकुन और दर्द से राहत बेचैन दिल को भी चैन देता वही है सूरज को रौषनी चंदा को चांदनी तारों को प्यारी सी रैन देता वही है ये इंसा तो नादां है मगर वो तो मेहरबां है यूँ अपनी जीवन को ना बर्बाद कर उसकी पनाहों में आके दुनियाँ हंसी लगे उसका ही लेकर के नाम बन जाये हर काम मौसम को ताज़गी फूलों को खुशबु विश्वास मन को मिले सुबह और शाम वो दाता है तो बन्दे हम वो रौशनी है अंधे हम खुद को अँधेरे जग से आज़ाद कर Bible Verse :- Psalm 103 1.Bless the LORD, O my soul: and all that is within me, bless his holy name. 2.Bless the LORD, O my soul, and forget not all his benefits: 3.Who forgiveth all thine iniquities; who healeth all thy diseases; 4.Who redeemeth thy life from destruction; who crowneth thee with lovingkindness and tender mercies; 5.Who satisfieth thy mouth with good things; so that thy youth is rene...

Senao Ka Yahova Hamare Sang Sang Hai Song Lyrics

चित्र
Senao Ka Yahova Humare Sang Sang Hai Song Lyrics  Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics Chorus: सेनाओं का यहोवा हमारे संग संग है याकुब का परमेश्वर हमारा ऊँचा गढ़ है Verse.1 जिसने आकाश बनाया जिसने पृथ्वी बनाई वो जिसके लिये सब है संभव वो यहोवा हमारे संग संग है Verse. 2 समुद्र को जिसने दोभागा, जंगल से को मार्ग निकाला वो सर्वशक्तिमान प्रभु है वो यहोवा हमारे संग संग है Verse.3 लाजर को किसने जिलाया जकई को किसने बचाया हर वायदे को करता है पूरा वो यहोवा हमारे संग संग है Verse.4 इसराइल को जिसने छुड़ाया मिश्र को जिसने डुबाया वह विजय देने वाला प्रभु है वह यहोवा हमारे संग संग है Song Releted Bible Verse:- Bible Verse :- Psalm 46 1.God is our refuge and strength, a very present help in trouble. 2.Therefore will not we fear, though the earth be removed, and though the mountains be carried into the midst of the sea; 3.Though the waters thereof roar and be troubled, though the mountains shake with the swelling thereof. Selah. 4.There is a river, the streams whereof shall make glad th...

Tere Lahu Se Paap Dhota Hoon - Lyrics

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics तेरे लहू से पाप धोता हूँ तू बढ़ता जा मैं कम होता हूँ तू बढ़ता जा तू बढ़ता जा मैं कम होता हूँ तेरा कलाम दिल में रखा है तेरा हरएक वादा सच्चा है तेरा ही नाम सबसे अच्छा है अपनी खुदी से हाथ धोता हूँ तेरे कलाम से शिफा होती तेरा कलाम राहों की ज्योति तेरा कलाम है हसीन मोती दिल की माला में पिरोता हूँ मत्ती - अध्याय 26 27  फिर उस ने कटोरा लेकर, धन्यवाद किया, और उन्हें देकर कहा, तुम सब इस में से पीओ।  28  क्योंकि यह वाचा का मेरा वह लोहू है, जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के निमित्त बहाया जाता है। 

Khul Jayengi Kitaben Jab Bhi Hisab Hoga - Lyrics

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics खुल जाएगी किताबें जब भी हिसाब होगा, इन्साफ का तराज़ु यीशु के हाथ होगा - 2 1. जो भी तू कर रहा है यीशु वो देखता है - 2 हर पल का तुझको इन्सान देना हिसाब होगा 2. आजा अभी भी मुड़कर यीशु बुला रहा है - 2 वरना ये याद करले तेरा ही नाश होगा Bible Verse :- 2 Corinthians - Chapter 5 7.(For we walk by faith, not by sight:) 8.We are confident, I say, and willing rather to be absent from the body, and to be present with the Lord. 9.Wherefore we labour, that, whether present or absent, we may be accepted of him. 10.For we must all appear before the judgment seat of Christ; that every one may receive the things done in his body, according to that he hath done, whether it be good or bad. 2 कुरिन्थियों - अध्याय 5 7.क्योंकि हम रूप को देखकर नहीं, पर विश्वास से चलते हैं। 8.इसलिये हम ढाढ़स बान्धे रहते हैं, और देह से अलग होकर प्रभु के साथ रहना और भी उत्तम समझते हैं। 9.इस कारण हमारे मन की उमंग यह है, कि चाहे साथ रहें, चाहे अलग रहें पर हम उसे भाते...

Wo Khuda Hai, Wo Mere Sath Sada Rehta Hai - Lyrics

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics वो खुदा है वो मेरे साथ सदा रहता है हौसला मेरा हो मुसीबत में बढ़ा देता है लेके जाता है खुद मुझे वो चरागाहों में वही हरियाली बिछता है मेरी रहो में प्यास लगती है तो ले जाता है वो झरने पर प्यासा रहने ही नहीं देता वो मुझे पलभर दिल का हमदर्द हो बहोत ही मेरा चरवाहा है धर्म के मार्ग पे वो चलता है आगे आगे मैं तो चलता हूँ सदा उसके ही पीछे पीछे गुप्त अंधेरा भी अगर हो तो मैं नहीं डरता मुश्किलों की तो कभी फ़िक्र मैं नहीं करता जनता हूँ की हो मददगार खुदा मेरा है Bible Verse :- PSALM 23 1.The LORD is my shepherd; I shall not want. 2.He maketh me to lie down in green pastures: he leadeth me beside the still waters. 3.He restoreth my soul: he leadeth me in the paths of righteousness for his name's sake. 4.Yea, though I walk through the valley of the shadow of death, I will fear no evil: for thou art with me; thy rod and thy staff they comfort me. 5.Thou preparest a table before me in the presence of mine enemies: thou anointest ...

Teri Aaradhana Karu - Lyrics

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics तेरी आराधना करुँ पाप क्षमा कर जीवन दे दया की याचना करुँ तेरी आराधना करुँ तू ही महान सर्व शक्तिमान तू ही है मेरे जीवन का संगीत ह्रदय के तार छेड़े जानकर तेरी आराधना है मधुर गीत जीवन से मेरे तू महिमा पाए एक ही कामना करुँ आराधना आराधना आराधना तेरी आराधना भजन संहिता - अध्याय 150 1  याह की स्तुति करो! ईश्वर के पवित्रस्थान में उसकी स्तुति करो; उसकी सामर्थ्य से भरे हुए आकाशमण्डल में उसी की स्तुति करो! 2  उसके पराक्रम के कामों के कारण उसकी स्तुति करो; उसकी अत्यन्त बड़ाई के अनुसार उसकी स्तुति करो! 3  नरसिंगा फूंकते हुए उसकी स्तुति करो; सारंगी और वीणा बजाते हुए उसकी स्तुति करो! 4  डफ बजाते और नाचते हुए उसकी स्तुति करो; तार वाले बाजे और बांसुली बजाते हुए उसकी स्तुति करो! 5  ऊंचे शब्द वाली झांझ बजाते हुए उसकी स्तुति करो; आनन्द के महाशब्द वाली झांझ बजाते हुए उसकी स्तुति करो! 6  जितने प्राणी हैं सब के सब याह की स्तुति करें! याह की स्तुति करो!

YESHU TERA NAAM HAI KITNA SUNDAR - LYRICS

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics यीशु तेरा नाम है कितना सुंदर यीशु तेरा नाम है कितना पावन तुझ मे मिली है हमको क्षमा तुझ मे मिला है नया जीवन तुझ मे मिली है हमको कृपा तुझ मे हुए है हम पावन तुझ मे मिली है हमको शिफा तुझ मे मिला है अनंत जीवन इफिसियों - अध्याय 2 : 11 - 19 11  इस कारण स्मरण करो, कि तुम जो शारीरिक रीति से अन्यजाति हो, (और जो लोग शरीर में हाथ के किए हुए खतने से खतना वाले कहलाते हैं, वे तुम को खतना रहित कहते हैं)।  12  तुम लोग उस समय मसीह से अलग और इस्त्राएल की प्रजा के पद से अलग किए हुए, और प्रतिज्ञा की वाचाओं के भागी न थे, और आशाहीन और जगत में ईश्वर रहित थे।  13  पर अब तो मसीह यीशु में तुम जो पहिले दूर थे, मसीह के लोहू के द्वारा निकट हो गए हो।  14  क्योंकि वही हमारा मेल है, जिस ने दोनों को एक कर लिया: और अलग करने वाली दीवार को जो बीच में थी, ढा दिया।  15  और अपने शरीर में बैर अर्थात वह व्यवस्था जिस की आज्ञाएं विधियों की रीति पर थीं, मिटा दिया, कि दोनों से अपने में एक नया मनुष्य उत्पन्न करके मेल करा दे...

YESHU MASIH TERE JAISA HAI KOYI NAHI - LYRICS

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics यीशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं तेरे चरणों मे झुके आसमां और महिमा गाए ज़मी  हम गाए होसान्ना तू राजाओं का है राजा तेरी महिमा होवे सदा तू है प्रभु हमारा खुदा  प्यारे पिता तुने हमसे कितना प्यार किया हमे पापों से छुड़ाने को अपने बेटे को कुर्बान किया पवित्र आत्मा साथ है तू हमारे सदा  तेरी राहों पर हमको चला  और यीशु के जैसा बना 

Sab Main Deta Hu || I Surrender All In Hindi || Song With Lyrics

Sab Main Deta Hoon Song Lyrics  Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics यीशु को मैं सब कुछ देता सब कुछ करता हूँ कुरबान जीयूँगा मैं रोज़ मसीह में उस पर रखूँगा ईमान सब मैं देता हूँ, सब मैं देता हूँ, तुझी को मुबारक मुँजी, सबकुछ देता हूँ यीशु को मैं सब कुछ देता झुकता तेरे कदमों पर छोड़ता हूँ सब दुनियादारी मुझे ले और अपना कर यीशु को मैं सब कुछ देता, मुझे बिलकुल अपना कर मुझे कर काबुल ख़ुदावन्द के मैं तेरा सरासर यीशु को मैं सब कुछ देता, अभी अपने पाक हुज़ूर, दे तू मुझे प्यार और क़ूवत बरकतों से कर मामूर यीशु को मैं सब कुछ देता, रूह की आग अब दिल में है आह कमाल नज़ात की खुशी सन्ना सन्ना उसकी जय Song Releted Bible Verse:- Romans - Chapter 12 1.I beseech you therefore, brethren, by the mercies of God, that ye present your bodies a living sacrifice, holy, acceptable unto God, which is your reasonable service. 2.And be not conformed to this world: but be ye transformed by the renewing of your mind, that ye may prove what is that good, and acceptable, and perfect, will of God. रोमियो - ...

Jata Main Jata Kaha - Lyrics

Jata Main Jata Kahan Song Lyrics  Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics जाता मैं जाता कहाँ तू ही है मेरा जहाँ तेरे सिवा ना कोई मेरा यहाँ भटका हुआ था खोया हुआ था अँधेरी दुनियाँ में सोया हुआ था अनाथ था तूने बेटा कहा बाहें पसारे कहा आजा यहाँ आँसू ये मेरे पोछे न कोई दर्दों को मेरे सोचें न कोई मेरे सब दर्दों को सहता रहा मेरे लिए लहू तेरा बहता रहा दुनियाँ से मैंने ठोकर है खायी करुणा ये तेरी मैंने है पायी साथ तेरे मैं हूँ हरदम कहता रहा Song Releted Bible Verse:- Ephesians - Chapter 2 : 12 - 14 12.That at that time ye were without Christ, being aliens from the commonwealth of Israel, and strangers from the covenants of promise, having no hope, and without God in the world: 13.But now in Christ Jesus ye who sometimes were far off are made nigh by the blood of Christ. 14.For he is our peace, who hath made both one, and hath broken down the middle wall of partition between us; इफिसियों - अध्याय 2 : 12 - 14 12.तुम लोग उस समय मसीह से अलग और इस्त्राएल की प्रजा के पद से...

Mujhme Itna Hunar To Nahi Ki Main Janu Kya Chahe Masih - LYRICS

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics मुझमे इतना हुनर तो नहीं की मैं जानू क्या चाहे मसीह मैं तो जानू बस इतना ही वही मालिक है राजा वही मैं अकेला भटकता रहूँ ऐसा चाहा न मैंने कभी कोई देगा सहारा मुझे सोचता ही रहा बस यही जब लगा डूबने पाप में कोई रस्ता दिखा ही नहीं आया तब मेरा यीशु मसीह और देदी नयी ज़िन्दगी खुदखुशी को बना दे ख़ुशी आँसुओं को बनादे हँसी आज मैं या मरुँ या जिऊँ मुझको कोई शिकायत नहीं मैंने उसको न देखा कभी फिर भी मुझको तो है ये यकीं यीशु ज़िंदा है और आज भी साथ चलता मेरे हर कहीं थमता है वो मेरी डगर रात को भी वो करदे शहर जिसका तुझपे यकीं ही नहीं उसका होगा क्या यीशु मसीह मैं तो जानू बस इतना तुहि यही मालिक है राजा तुहि John 3 :16 16.For God so loved the world, that he gave his only begotten Son, that whosoever believeth in him should not perish, but have everlasting life. यूहन्ना - अध्याय 3 : 16 16.क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।

Main Yeshu Ki Stuti Karunga - Lyrics

Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics मैं उसकी स्तुति करूँगा मैं उसकी तारीफ़ करूँगा वो मेरा यहोवा वो मेरा मसीहा वो मेरा सब कुछ है डरना नहीं वो तुम्हारे साथ है घबराना नहीं वो तुम्हारे साथ है जब मैं अँधेरे में था कोई ना साथ मेरा पर यीशु ने मुझे पुकारा हाँथ देकर दिया सहारा तेरे ही पंख तले यीशु हमको छुपा ले मुश्किलों और आंधी तूफान में यीशु मसीहा हमको बचाले Isaiah 43:1 1.But now thus saith the LORD that created thee, O Jacob, and he that formed thee, O Israel, Fear not: for I have redeemed thee, I have called thee by thy name; thou art mine. यशायाह 43:1 1.हे इस्राएल तेरा रचने वाला और हे याकूब तेरा सृजनहार यहोवा अब यों कहता है, मत डर, क्योंकि मैं ने तुझे छुड़ा लिया है; मैं ने तुझे नाम ले कर बुलाया है, तू मेरा ही है।

Tu Hi Tu YESHU - Lyrics

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics तू ही तू यीशु सारे नामो से ऊँचा है तू यीशु यीशु यहोवा जाएरा तू है तुहि सबकुछ जुटाता है यहोवा शालोम तू है हमे तू शांति देता है यहोवा रोफे था तू है हमे चंगाई देता है इलोहीम तू है तूने दुनियाँ बनायीं है बनकर मैं नूर सदा साथ साथ रेहता है तू यहोवा एडोनाई तू है राजाओं का राजा है एलसदायी तू है हमे भरपूर करता है यहोवा निस्सी तू है मेरा विजय पताका है यहोवा एलोही था प्रभु तुहि हमारा है मक़ादेशी बनकर हमे पवित्र करता है तू NAME OF JAHOVAH El Shaddai (Lord God Almighty) El Elyon (The Most High God) Adonai (Lord, Master) Yahweh (Lord, Jehovah) Jehovah Nissi (The Lord My Banner) Jehovah-Raah (The Lord My Shepherd) Jehovah Rapha (The Lord That Heals) Jehovah Shammah (The Lord Is There) Jehovah Tsidkenu (The Lord Our Righteousness) Jehovah Mekoddishkem (The Lord Who Sanctifies You) El Olam (The Everlasting God) Elohim (God) Qanna (Jealous) Jehovah Jireh (The Lord Will Provide) Jehovah Shalom (The Lord Is Peace) Jehovah Sabaoth (Th...

Tere Maar Khane Se Yeshu Maine Shifa Payi Hai - LYRICS

चित्र
Tere Maar Khane Se Yeshu Maine Shifa Payi Hai Song Lyrics  Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics Chorus: तेरे मार खाने से यीशु मैंने शिफा पाई है तेरे खून बहाने से मिली मुझ को रिहाई है Verse. 1 कोई चारागाह तुझ सा नहीं कोई राहबर तुझ सा नहीं तुने अपनी जान देकर मेरी ज़िन्दगी बचाई है Verse. 2 तुने वायदा पूरा कर दिया है तुने पाक रूह से भर दिया है तुने मेरे कदमो को आसमानी राह दिखाई है Verse. 3 मै हरदम यीशु जी तेरी हम दो सन्ना गाऊँ मैंने अपनी सांसो में तेरी खुशबू बसाई है Chorus:- Tere maar khane se Yeshu, maine shifa paayi hai Tere khoon bahaane se, mili mujhko rihaayi hai Verse.1 Koi charaagaah Tujh sa nahin Koi raahbar tujh sa nahin Tune apni jaan dekar Meri zindagi bachaayi hai Verse. 2 Tune vaayda poora kar diya hai Tune paak rooh se bhar diya hai Tune mere kadmon ko Aasmaani raah dikhayi hai Verse. 3 Main hardam Yeshu ji Teri hamd-o-sanaa gaaun Maine apni saanson mein Teri khushboo basaayi hai Song Releted Bible Verse:- Isaiah 53 : 4,5 4.Surely he hath borne our ...

Milkar Hum Sab Yeshu Ki Stuti Kare - LYRICS

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics मिलकर हम सब यीशु की स्तुति करे रूह में गा गा के क्योकि तू है प्रभु हम सब मिलकर यीशु की स्तुति करे रूह में गा गा के क्योकि तू है प्रभु सारे मिलके नाचेंगे अब डफली भी बजायेंगे सब ऊँचे सुर में गाते हुए येशुआ बिना भी बजायेंगे हम नरसिंगा भी फूकेंगे हम तेरा नाम लेते हुए येशुआ येशुआ ऐस आई टेक योर होली नेम दी एंजल्स बाउ एंड सींग येशुआ येशुआ योर मैजेस्टी सो ग्रेट इन योर होलीनेस ऑफ योर ब्यूटी यू रेन तेरे लिए प्रभु हम झांझ बजाते है तेरे सिंहासन के आगे झुक जाते है ये जीवन तेरे चरणों में अर्पण है सबकुछ भूल के पुकारे तुझे स्तुति प्रशंसा की बलि हम लाये है तुझको रिझाने तेरे घर आये है तेरे आंगन में आनंद ही आनंद है सबकुछ भूल के पुकारे तुझे Psalm 150 1.Praise ye the LORD. Praise God in his sanctuary: praise him in the firmament of his power. 2.Praise him for his mighty acts: praise him according to his excellent greatness. 3.Praise him with the sound of the trumpet: praise him with the psaltery and harp. 4.Praise him with the ...

Yeshu Aa Ghar Dil Mein Tu Bana - Lyrics

Yeshu Aa Ghar Dil Mein Tu Bana Song Lyrics  Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics यीशु आ घर दिल में तू बना दिल मेरा सुना तेरे बिना दुनिया में सच्ची ख़ुशी नहीं मुश्किल में मेरी है ज़िन्दगी बेचैन दिल की पुकार है तुझ बिन ये जीवन लाचार है तुझसे प्रभु मुझको आस है तुझमे तो प्यार ही प्यार है तुझ बीन भलाई मेरी नहीं प्रभु तेरे जैसा कोई नहीं जीवन की हालत पे रो पडू तू ही बता यीशु क्या करू दुनिया की ख़ुशियाँ ग़म से भरी धोखा ही धोखा है हर कहीं ठोकरे अब मैं न खाऊँगा दुनियाँ में दिल न लगाऊँगा तुझसे अलग ज़िन्दगी नहीं तुझमे है जीवन की हर ख़ुशी अब मैं न जीवन गवाऊँगा तेरे लिए ही मैं जीऊँगा जो भी खोया तुझमे मैं पाउँगा तुझमे मैं आनंद मनाऊँगा Song Releted Bible Verse:- 2 Corinthians - Chapter 6 16.And what agreement hath the temple of God with idols? for ye are the temple of the living God; as God hath said, I will dwell in them, and walk in them; and I will be their God, and they shall be my people. 17.Wherefore come out from among them, and be ye separate, saith the Lord, and...

Mukti Dilaye Yeshu Naam Lyrics

चित्र
Mukti Dilaye Yeshu Naam Song Lyrics  Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics मुक्ति दिलाये यीशु नाम, शांति दिलाये यीशु नाम चरणी में तूने जन्म लिया यीशु, सूली पर किया बलिदान..... यीशु दया का बहता सागर, यीशु है दाता महान... क्रूस पर अपना खून बहाया सारा चुकाया दाम..... क्रूस पर ही यीशु विजय हुआ है देने को अनंत जीवन दान..... बादलों के साथ यीशु दूल्हा राजा आएगा कन्या को लेने साथ....... हम पर भी यीशु कृपा करना, हम है पापी नादान..... बोलो नाम नाम बोलो नाम बोलो नाम नाम नाम यीशु नाम Mukti dilaye Yeshu naam, Shaanti dilaye Yeshu naam Charni mein tune janm liya Yeshu, Sooli par kiya balidan... Yeshu daya ka bahta saagar, Yeshu hai daata mahaan... Kroos par apna khoon bahaaya, Saara chukaya daam... Kroos par hi Yeshu vijay hua hai, Dene ko anant jeevan daan... Baadalon ke saath Yeshu dulha raja aayega, Kanya ko lene saath... Hum par bhi Yeshu kripa karna, Hum hain paapi nadaan... Bolo naam naam bolo naam, Bolo naam naam naam Yeshu naam Song Releted Bible...

Aa Bhi Ja Aa Tu Aa bhi Ja Yeshu Pukarta-LYRICS

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics आ भी जा, आ तू आ भी जा, यीशु पुकारता ज़िंदगी का वो रास्ता, यीशु पुकारता मन मे है तेरे अशांति, जान ले उसमे मिलेगी पूरी शांति, मान ले ना तू जा , आ तू आ भी जा यीशु पूकारता साथी तेरे ही तुझे लूट कर, बर्बाद करने लगे, जाने तू कब होश में आएगा, तेरा ही तुझसे वो तो छीनकर, अब नाश करने लगे, जाने तू कब उनको समझ पाएगा, उसने दिया है समय, निकल जाएगा वक़्त गया जो तेरे हाथ से, पछताएगा हरदम वो निहारता यीशु पुकारता तूने चुना है जो रास्ता वो तो आगे दिखता नही, छोड़ कर उसको, लौट आ आजा दिखादूँ नया रास्ता, जो जाता बिल्कुल सही, देर ना कर मेरे यार, मान जा दे रहा वो आवाज़, ध्यान कर आँख उठाके ज़रा देख, वो है क्रूस पर बाहे वो पसारता, यीशु पुकारता

Zindagi Meri Badal Gayi Jab Se Masih Ko Paya Hai - Lyrics

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics Chorus:- ज़िन्दगी मेरी बदल गयी  जब से मसीह को पाया है  खिल गयी है कलियाँ नयी  यीशु बहार लाया है  Verse. 1 जीवन है क्या पल ही दो पल का  किसने है जाना होगा क्या कल का  घड़ियाँ सुनहरी फिर ना लौटेगी  मुक्ति और जीवन वो लाया है  Verse. 2 मार्ग में हमारे वो दर्शक रहेगा  कदम डगमगाए हाथ वो थामेगा भटके हुओं को राह दिखाने  इस धरती पे वो आया है Verse. 3 जीवन की रोटी और अमृत जल को  कैसी भरपूरि से देता वो हमको  लहू बहाकर पाप हमारा  प्यारे प्रभु ने उठाया है  Chorus:- Zindagi meri badal gayi Jab se Masih ko paaya hai Khil gayi hai kaliyan nayi Yeshu bahaar laaya hai Verse. 1 Jeevan hai kya pal hi do pal ka Kisne hai jaana hoga kya kal ka Ghadiyan sunahri phir na lautegi Mukti aur jeevan Wo laaya hai Verse. 2 Maarg mein hamaare Wo darshak rahega Kadam dagmagaaye haath Wo thaamega Bhatke huon ko raah dikhane Is dharti pe Wo aaya hai Verse. 3 Jeevan ki roti aur...

Tujhe Dhanya Kehte Rahe Hum || Lyrics

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics तुझे धन्य कहते रहे हम जब तक ये जीवन रहे आवाज़ देते रहे हम तेरा नाम ऊँचा रहे ऊँचे सिखर पर्वतों के करते है तुझको नमन नदियों में बहता हुआ जल गता है तेरा भजन चिड़ियों की धुन में बसी है महिमा की बातें तेरी चरों दिशाओं में यीशु फैली है चाहता तेरी ये आसमा और ये ज़मी तेरा ही बस नाम ले चलती पवन थक जाये तो बाहें तेरी थाम ले फूलों में तेरी महक है कलियों में तेरी हंसी हरएक मानव में यीशु तेरी ही सांसे बसी हर रात को चाँद तारें तेरी ही बातें करे सूरज की मदहोश किरणें तेरी चमक से डरे तूफान भी बरसात भी कहना तेरा मानते तूने रचा ये सारा जहाँ हम तुझको खुदा मानते धन्य कहते रहे तुझे धन्य कहते रहे आवाज़ देते रहे हम तेरा नाम ऊँचा रहे

Mere Dil Tu Na Hona Nirash Tera Yeshu Madadgar Hai -Lyrics

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics मेरे दिल तू ना होना निराश तेरा यीशु मददगार है ह्म ह्म ह्म ला ला ला ला वो पोंछ देगा तेरे आँसू फिर क्यों तू ग़मज़ार है तेरे पाओं में लगे ना ठोकर वो पंखों में अपने रखेगा कोई भी झोका तेरे दामन को छूकर गुजर ना सकेगा वही रखवाला उसीने संभाला करता वही प्यार है बदल डाला है मसीह ने मुझको की जैसे नया कोई इंसा पुराणी बातें पुराणी यादें ना रहे सकती है मुझमे ज़िंदा वो मुझमे हरदम मैं उसमे हरदम मेरी वो पहचान है

Pavitra Ati Pavitra Sthan Mein Le Chal Prabhu _ Lyrics

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics पवित्र अति पवित्र स्थान में ले चल प्रभु मुझ को तू अपने लहू से धो दे मेरे प्रभु तेरे सामने झुकते है सजदा हम करते है आत्मा और सच्चाई से आराधना करते है शुद्ध जल तू छिड़क दे मन को मेरे बदलदे प्रार्थना है हमारी आत्मा से तू भर दे जितना मै तुमको जानू उतना करीब पाऊँ जितना मै तुझ को चाहूँ उतना ही आशीष पाऊँ

Kal Ke Bharose Par Na Rehna - Lyrics

चित्र
Beautiful Jesus Hindi Song Lyrics कल के भरोसे पर ना रेहना कल का भरोसा कभी ना करना कल क्या होगा किसी ने ना जाना, किसी ने ना जाना कल के भरोसे पर ना रेहना जहा से आया है वही जाना है जिसने दिया है उसी ने लिया है तेरा ये जींवन उसकी अमानत इसपर ना नाज़ करना ये तन तेरा मीट जायेगा ये धन तेरे संग न आएगा मन को रिझाये, बंधन ये झूठे भूलेगा तुजको ज़माना आज ही दिल में मसीह को बसाले कर दे ये जीवन उसके हवाले होंगी बहारे जीवन में तेरे होगा सफर ये सुहाना

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Wo Khuda Hai, Wo Mere Sath Sada Rehta Hai - Lyrics

Tu Jo Chhu Jaye Lyrics || Ernest Mall

Zinda Hai Zinda Hai Yeshu Lyrics || Ankur Masih